नोएडा, थाना सेक्टर-49 की पुलिस ने सेक्टर-73 से शराब तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 192 पव्वा वेस्टो व्हिस्की बरामद हुई है। कोतवाली सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार अग्रवाल बताया कि सूचना के आधार पर सेक्टर-73 के सर्फाबाद गांव से शाहरुख पुत्र शेरदीन निवासी ग्राम सफार्बाद को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से 192 पव्वा वेस्टो व्हिस्की हरियाणा मार्का बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है। वह काफी दिनों से शराब तस्करी में लिप्त था।
शराब तस्करी में एक गिरफ्तार, 192 पव्वा शराब बरामद