समाजसेवी राजेशनामा बसीवाला ने बच्चों को स्कूली बैग वितरित किए

 



समाजसेवी राजेशनामा बसीवाला ने बच्चों को स्कूली बैग वितरित किए


बच्चों को स्कूली रोहिणी। प्रमुख समाजसेवी राजेश नामा बंसीवाला ने अपनी माता स्व. श्रीमती भगवाती देवी नामा जी, धर्म पत्नी स्व. श्री जगमोहन नामा जी की पुण्य स्मृति में अपने पुराने घर जी-10 के एम नम्बर, सैक्टर-15 जनता फ्लैट रोहिणी में प्रातः 12.00 बजे से सायं 4 बजे तक 501 स्कूली बच्चों को स्कूल बैग वितरित किए और यहां पधारे सभी महानुभवों को भंडारे का प्रसाद भी वितरित किया। किए इस मौके पर श्री राजेश नामा बंसीवाला ने हमेशा अपने संबोधन में कहा कि मैं समाज के लिए मिलता जो भी अच्छे कार्य करता हूं उसके पीछे मेरे माता-पिता के दिए संस्कार और अपने क्षेत्रवासियों का प्यार ही मुझे प्रेरित करता है। देखकर यही मेरा संकल्प है। मुझे उम्मीद है कि जब तक जीवन है मैं हमेशा समाज के हित में किए जा रहे कार्यों से जुड़ा रहूं ताकि मुझे हमेशा आप सबका आर्शिवाद और प्यार मिलता रहे। श्री राजेश नामा बंसीवाला से स्कूल बैग हासिल करने वाले बच्चों में संतुष्टि का भाव देखकर उनके अभिभावकों ने भी बंसीवाला की उदारता को दिल से सराहा।