रोहिणी में ‘‘हज़ारों निशक्त जनों को वितरित किए गए आवश्यक साधन


नई दिल्ली। आध्यात्मिक गुरु ममतामयी श्री राधे माँ ने 3 मार्च, 2019 को दिल्ली के जापानी पार्क, रोहिणी, सेक्टर-10 स्थित ग्रीन पंडाल में अपना जन्मदिन हज़ारों जरूरतमंद लोगों के साथ मनाया। इस मौके पर श्री राधे माँ चेरिटेबल सोसाइटी, नई दिल्ली द्वारा निषक्तजनों को उनके बेहतर जीवन जीने में सहयोग के लिए आवष्यक साधन एवं उपकरणों का मुफ्त वितरण किया गया



जिसमें आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए कपड़े, बैसाखियाँ, नेत्रहीन व्यक्तियों के लिए धूप के चष्मे, दिव्यांगों के लिए ट्राई-साइकिल, गैस चूल्हा, प्रेषर कुकर, छत का पंखा इत्यादि षामिल थे। आए हुए सभी जरूरतमंद लोगों ने ममतामयी श्री राधे माँ का धन्यवाद किया और उनके दर्षन कर आषीर्वाद प्राप्त किया। ममतामयी श्री राधे माँ के दर्षन के लिए हज़ारों की संख्या में लोग जापानी पार्क, सेक्टर-10, रोहिणी के ग्रीन पंडाल पहुँचे और उनकी एक झलक देखने को लालायित दिखे। अलग-अलग राज्यों से आए ममतामयी श्री राधे माँ के भक्तों ने जनसेवा कार्यों में बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया। ममतामयी श्री राधे माँ ने अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर सभी उपस्थित लोगों को अपने दिव्य दर्षन दिए और कहा कि ‘नर सेवा - नारायण सेवा’ ही सबसे पुण्य कार्य है इसलिए हमेषा प्रयास करें कि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोगों की सहायता कर सकें।



श्री राधे माँ ने सभी भक्तों के मंगलमय जीवन की कामना की और सभी से जनसेवा कार्यों में बढ़-चढ़कर योगदान देने की अपील की। श्री राधे माँ के जन्मदिन के शुभ-अवसर पर आए हुए महशुर भजन गायकों ने अपनी मधुर वाणी से एक से बढ़कर एक सुंदर-सुंदर भजनों का गुणगान किया, जिसे सुनकर उपस्थित लोग मस्ती में झूमने व गाने लगे और देखते ही देखते समस्त वातावरण भक्तिमय हो गया। श्री राधे माँ के जयघोष से ग्रीन पंडाल गूँज उठा और आए हुए सभी भक्तों ने राधे गुरु माँ का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। श्री राधे माँ समय≤ पर जरूरतमंद लोगों की सहायता हेतु जनसेवा कार्य करती रहती हैं साथ ही दूसरों लोगों को भी इन जनसेवा कार्यों के लिए प्रेरित करती हैं।



इस मौके पर टल्ली बाबाजी, छोटी माँ, मासी माँ, मेघा, मनीषा, श्री विजय सांपला केंद्रिय राज्य मंत्री (सपरिवार), संजीव गुप्ता, मोहन सिंह, जगमोहन गुप्ता, संदीप कुमार (यू.एस.ए.), कपीन्द्र पाठक (कनाडा), मुकुल गुप्ता, सजीन सेठी (आॅस्ट्रेलिया), रविन्द्र कालिया (माँ चिंतपूर्णी मंदिर), दत्त भारती (वैष्णों देवी मंदिर), अनिल गर्ग, विमल श्रोफ एवं हज़ारों की संख्या में भक्तगण उपस्थित थे।