प्रवेश वाही ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा


नगर निगम की स्थायी समिति के अध्यक्ष प्रवेश वाही ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से कारों में लगातार बढ़ती आगजनी की घटनाओं को रोकने का आग्रह किया है। गडकरी को लिखे पत्र में वाही ने सुझाव दिया है कि कार बनाने वाली कंपनियों को ये निर्देश दिए जाएं कि वे अपनी तरफ से कार में छोटी हथौड़ीनुमा यंत्र और अग्निरोधक यंत्र का प्रावधान करें। उन्होंने लिखा है कि कुछ सालों के दौरान कार में आग लगने के कई मामले सामने आए हैं। पिछले दिनों अक्षर धाम मंदिर के पास सर्दी के मौसम में कार में आग लग गई, जिसमें पूरा परिवार ही बर्बाद हो गया। वाही ने सुझाव दियाकि कार निर्माता कंपनियां अगर हथौड़ीनुमा यंत्र और अग्निरोधक यंत्र की व्यवस्था कर देंगी तो इससे निश्चित तौर पर लोगों की जान कार में आग लगने की स्थिति में बचाई जा सकती। है। कार में आग लगने पर दरवाजे बंद हो जाते है। कार में हैं और ऐसे में अंदर बैठे लोग बाहर नहीं निकल पाते हैं। अगर कार के अंदर यंत्रों का प्रावधान होगातो वे शीशे को तोड़कर बाहर आ सकते हैं और आग पर काबू भी पा सकते हैं। वाही ने लिखा है कि अब गर्मी का मौसम शुरू हो गया है तो ऐसे में इस दिशा में तुरंत कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।