प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित ने किया इंदिरा गांधी स्टेडियम का दौरा


नई दिल्ली, 11 मार्च को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में होने वाले बूथ अध्यक्षों का मेरा बूथ मेरा गौरव सम्मेलन को लेकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शीला दीक्षित ने शुक्रवार को स्टेडियम का दौरा किया। इस सम्मलेन को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सम्बोधित करेंगे। शीला दीक्षित ने स्टेडियम का दौरा कर विभिन्न कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेज व बूथ अध्यक्षों के बैठने व्यवस्था का जायजा लिया। दीक्षित ने बताया कि दिल्ली में पहली बार बूथ अध्यक्षों के सम्मेलनों को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी संबोधित करेंगे।


प्रदेश प्रवक्ता रमाकांत गोस्वामी व जितेन्द्र कुमार कोचर ने कहा कि बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन के लिए कमेटियों का भी गठन किया गया, जिनका संचालन पूर्ण रुप से प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित के मार्गदर्शन में होगा। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन का उद्देश्य आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर सक्रिय करना है। रमाकांत गोस्वामी व जितेन्द्र कुमार कोचर ने कहा कि बूथ स्तर के कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी की रीढ़ है और बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को राहुल गांधी के सम्बोधन से बूथ कमेटियों का मनोबल बढ़ेगा जिससे कांग्रेस पार्टी को लोकसभा चुनाव के लिए नई ताकत मिलेगी।


इंदिरा गांधी स्टेडियम के निरीक्षण दौरे में शीला दीक्षित के साथ कार्यकारी अध्यक्ष हारुन यूसूफ, देवेन्द्र यादव और राजेश लिलौथिया, अभियान समिति के चैयरमेन सुभाष चैपड़ा, बेज कमेटी के चैयरमेन मंगतराम सिंघल, वैन्यू कमेटी के चैयरमेन राजकुमार चैहान, प्रदेश प्रवक्ता रमाकांत गोस्वामी, जितेन्द्र कुमार कोचर, पूर्व मंत्री डॉ. किरण वालिया, मनीष चतरथ, रोहित मनचंदा व डॉ. नरेश कुमार शामिल थे।