नशा मुक्त जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन


नई दिल्ली,गंगा दीप समाज सेवा संस्था द्वारा मंगलवार को गोकलपुरी स्तिथ महर्षि बाल्मीकि पार्क में प्रथम नशा मुक्ति जागरूकता अभियान एवं शिक्षा सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आए हुए सभी स्कूली बच्चों को नशे के खिलाफ अभियान में साथ देने के लिए कहा एवं जागरूक किया गया। स्कूली बच्चों को यह बताया गया कि नशा किसी भी तरीके का हो वह हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, एवं अपने घर में बड़ों को और साथ ही साथ स्कूली बच्चों को एवं इर्द-गिर्द लोगों को नशा न करने की सलाह दें। कार्यक्रम में बच्चों को जागरूक करने के अलावा संस्था द्वारा शिक्षा सामग्री का भी वितरण किया गया। संस्था के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि नशे के कारण अस्पतालों में कैंसर, हार्ट, किडनी और लीवर के मरीज दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों को नशा मुक्त अभियान में भारत एवं विश्व को नशा मुक्त कराने हेतु शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में मुख्य तौर पर अजय चावला, सुभाष कौशल एवं सोनू मौजूद रहे।