मेरा मुद्दा मेरा वोट पर होना चाहिए चुनाव: योगेन्द्र यादव


नई दिल्ली, स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र यादव ने कहा है कि देश में मेरा मुद्दा मेरा वोट पर चुनाव होना चाहिए लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चुनाव के मुद्दों को बदल दिया है। यादव ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि लोकसभा चुनाव में वास्तविक मुद्दों पर वापसी के लिए सामाजिक संगठनों और आंदोलनों का राष्ट्रव्यापी अभियान देश मेरा, वोट मेरा, मुद्दा मेरा की 23 मार्च को शुरुआत की जाएगी। इस अभियान के तहत देशभर में सैकड़ों कार्यक्रमों का आयोजन होगा और असली मुद्दों पर पर्दा डालने वालों को बेनकाब किया जाएगा।


इस अभियान को अपना समर्थन देते हुए किसान संगठनों की ओर से आए अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के संयोजक वीएम सिंह ने कहा कि भाजपा किसानों के मुद्दे को भूल रही है। उन्होंने कहा कि किसानों के संपूर्ण कर्ज माफ होने चाहिए एवं फसल का सही दाम मिलना चाहिए। सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार पीएम किसान के तहत जो राशि दे रही हैं वो बहुत कम है। उन्होंने कहा कि संसद में लंबित दो किसान मुक्ति बिल पास नहीं किया गया। सरकार द्वारा किसानों के हितों की अनदेखी हुई है। कर्ज माफी और फसल लागत का डेढ़ गुना दाम किसानों को नहीं मिल रहा है, जिस कारण लोकसभा चुनाव में सरकार को किसानों के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा। बेरोजगार युवाओं का प्रतिनिधित्व कर रहे यंग इंडिया अधिकार मंच के अनुपम ने कहा कि रोजगार सृजन पर वर्तमान सरकार की पोल खुल गई है। यह सरकार रोजगार के मुद्दे पर विफल है। अनुपम ने कहा कि भाजपा सरकार जिन मुद्दों को दबाने का काम कर रही है युवा हल्लाबोल 23 मार्च से इन संगठनों के साथ मिलकर युवाओं को सजग करने का काम करेगा। अनुपम ने कहा कि 23 मार्च को अभियान सुबह असम के तिनसुकिया से शुरू होकर देर रात्रि में महाराष्ट्र में एक आदिवासी सम्मेलन के साथ सम्पन्न होगा। इस बीच देशभर में विभिन्न रूपों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।