मनोज तिवारी ने किया राजलक्ष्मी मंदा का इंडिया गेट पर स्वागत


नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक बार फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए चेन्नई से निकली राजलक्ष्मी मंदा का रविवार को दिल्ली पहुंचने पर इंडिया गेट पर आयोजित हुए स्वागत समारोह में दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष जय प्रकाश, युवा मोर्चा अध्यक्ष सुनील यादव, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष गौरव खारी, महिला मोर्चा अध्यक्षा पूनम पाराशर झा, एस.सी. मोर्चा अध्यक्ष मोहन लाल गिहारा, मीडिया प्रमुख अशोक गोयल देवराह, प्रवक्ता टीना शर्मा, अल्पसंख्यक मोर्चा महामंत्री अली रजा बिलाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।


समारोह में दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने राजलक्ष्मी का स्वागत करते हुए कहा कि राजलक्ष्मी की यह बुलेट यात्रा दर्शाती है कि युवाओं में, महिलाओं में और देश के जन-जन में हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर कितना उत्साह है। उन्होंने कहा कि ये जो लोगों में उत्साह दिख रहा है, यही देश का सबसे बड़ा प्रैक्टिकल सर्वे है। देश एक बार फिर से नरेन्द्र मोदी को अपना चैकीदार बनाने के लिए निकल पड़े हैं। उन्होंने कहा कि राजलक्ष्मी द्वारा अपनी यात्रा में लिया गया सर्वे सैंपल देश का सबसे बड़ा और विश्वसनीय सैंपल है और 15000 किलोमीटर की यात्रा में तीन से चार लाखों लोगों ने हस्ताक्षर करके दिया है वे मोदी को फिर से देश की बागडोर सौपने को तैयार है।


श्री तिवारी ने स्वागत समारोह में खुद को भी देश का एक चैकीदार कहते हुए कहा कि मैं भारत की खुशियों का एक पहरेदार हूं। हां मैं भी चैकीदार हूं। हम सबने प्रधानमंत्री के सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र को आत्मसात किया है। उन्होंने देश के जन जन के लिए कार्य किया और उनके जीवन में बदलाव लाने के लिए आयूष्मान योजना, जन-धन जैसी योजनाएं चलाई हैं। राजलक्ष्मी की बाइक यात्रा बताती है कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक की बेटियां भी मोदी को लेकर उत्साहित हैं। क्योंकि मोदी ने देश की महिलाओं को भी सुरक्षा की गारंटी दी है।


चेन्नई से 15000 किलोमीटर की यात्रा करके दिल्ली पहुंची राजलक्ष्मी ने अपने संबोधन की शुरूआत भारत माता की जय और कहो दिल से मोदी फिर से के नारे के साथ शुरू किया और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जैसा युगपुरूष सदियों में एक बार आता है। देश की भलाई के लिए, देश के विकास के लिए मोदी को दोबारा देश का प्रधानमंत्री बनाना है। उन्होंने कहा कि देश को नेगेटिविटी नहीं चाहिए। देश को एक सकारात्मक दिशा देना है। मैं इसलिए बाइक यात्रा पर निकली हूं ताकि मोदी की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा सकूं और उनसे अपील कर सकूं कि मोदी इस देश की जरूरत हैं। सभी कहते हैं फिर से एक बार, मोदी सरकार लेकिन मैं कहती हूं बार-बार, मोदी सरकार।


श्री राजलक्ष्मी ने कहा कि उन्हें यात्रा में लोगों का बहुत सहयोग मिला और लाखों ऐसे लोग मिले जो मोदी को दिल से प्रधानमंत्री बनाने की चाहत रखते हैं। उन्होंने मुझे यह विश्वास दिलाया है कि देश एक बार फिर से नरेन्द्र मोदी को अपना नेतृत्व देगा। क्योंकि उनके नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाएं जन-जन तक पहुंच रही है और महिलाएं भी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही हैं।


राजलक्ष्मी मंदा चेन्नई मिलनाडु के चेन्नई की रहने वाली हैं। वे दोबारा नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए देशवासियों से अपील करने निकली थी और आज दिल्ली में उनकी यात्रा का समापन हुआ है। इस दौरान उन्होंने देश के 172 जिले और 10 राज्य से होते हुए 62 दिनों में 15000 किमी की बाइक यात्रा पूरी की है। उनकी टीम में 25 लोग और भी शामिल हैं। राजलक्ष्मी का नाम कमर में बेल्ट बांधकर लोडर ट्रक खींचने का कारनामा करने के लिए भी गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज हो चूका है और अब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया है।