मानसरोवर पार्क थाना डीडीए फ्लैटों में शिफ्ट हुआ


नई दिल्ली, करीब दो वर्षों के बाद मानसरोवर पार्क थाना दोबारा अपनी पुरानी जगह डीडीए फ्लैट में शिफ्ट हो गया। इन दो वर्षों में थाने की बिल्डिगं को दोबारा से मरम्त करके पुलिस स्टेशन का नया रुप दिया है। जैसा कि यह थाना फ्लैटों में हैं तो पुलिसकर्मियों को कुछ बुनियादी जरुरतों से झूझना पड़ता था लेकिन अब तकनीकियों के साथ हर डेस्क की व्यवस्था की गई है। विधिविधान के साथ हवन कराया गया व भोजन की व्यवस्था थी। इस अवसर पर उपायुक्त मेघना यादव, अतिरिक्त उपायुक्त वेद प्रकाश सूर्य, रोहित राजबीर सिंह, सहायक आयुक्त राम सिंह, थानाध्यक्ष मंगेश त्यागी, निगम पार्षद प्रवेश शर्मा, पुष्पेन्द्र चैधरी, वरिष्ठ पत्रकार योगेश सोनी, तमाम पुलिस अधिकारियों व आसपास के कई थानाध्यक्षों के अलावा क्षेत्रवासियों ने अपनी मौजुदगी दर्ज कराई।


कोई भी थाना संबंधित क्षेत्र में हो तो ही संचालन प्रक्रिया अच्छी होती है। फ्रैंडस कॉलोनी शिफ्ट होने से पुलिस व जनता को थोडी समस्याएं हो रही थी व पुलिसकर्मी प्रदूषण की समस्या से भी ग्रस्त हो रहे थे लेकिन थानाध्यक्ष मंगेश त्यागी के प्रयास से दोबारा थाना यहां आने से सब सरल हो जाएगा।
-मेघना यादव, उपायुक्त, शाहदरा जिला


संबंधित क्षेत्र में थाना न होने की वजह से जनता ध्यान का रखने में थोडी अधिक मेहनत करनी पड़ रही थी। इस बात से आलाअधिकारी अवगत थे व विभाग ने कम समय में थाने को नया रुप दिया जिसके लिए मैं मेघना मैडम के साथ सभी आलाअधिकारियों को धन्यवाद देता हूं।