कर्म सिंह कर्मा ने आप पार्टी पर लगाया भ्र्ष्टाचार का आरोप


नई दिल्ली ;दिल्ली में आम आदमी पार्टी को एक करारा झटका देते हुए प्रदेश अध्य्क्ष( एस.सी./एस टी ) विंग कर्म सिंह कर्मा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया शनिवार को पार्टी छोड़ने की घोषणा कर आरोप लगाया कि पार्टी
में भ्र्ष्टाचार का बोल बाला है कुछ समय पहले ही अपने हजारो समर्थको को साथ लेकर मुख्यमंत्री के आवास पर जाकर आप पार्टी की सदस्य्ता ली थी आप संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने बाल्मीकि नेता कर्म सिंह कर्मा को पार्टी में शामिल किया था दिल्ली सर्च से बातचीत करते हुए कहा कर्मा ने कहा बहुत उम्मीद लेकर इस पार्टी में शामिल हुआ था पार्टी के बीच रह कर देखा कि यहाँ भ्र्ष्टाचार का बोल बाला कुछ ज्यादा ही है क्योकि बाल्मीकि समाज का इस्तेमाल केवल वोट पाने के लिए ही किया जाता रहा लेकिन जैसे ही सत्ता में
भागीदारी कि बात आती है कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज कर दिया जाता है