कल्चर से जोड़ने के लिए ऐसे कार्यक्रम जरूरी -अवनीत कौर


हरसिमरत कौर बनी सुनखी पंजाबन


अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर पंजाबी महिलाओं को एक खास तोहफा दिया गया प्रीतमपुरा स्थित गुरु गोविंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स में हुए सुनखी पंजाबन कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग मौजूद थे |

इस कार्यक्रम का आयोजन अवनीत कौर भाटिया ने किया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पंजाबी मशहूर कलाकार प्रीति सप्रू थी पंजाब की मुख्य गायिका डोली गुलेरिया, दिल्ली विश्वविद्यालय से डॉक्टर रवेल सिंह,पंजाबी सिनेमा निदेशक जितेंद्र सिंह जीतू, समरीन को हंसी बतौर जज शामिल हुए
अवनीत कौर ने बताया कि ग्रैंड फिनाले रूप में सभी 20 फाइनलिस्ट को 3 ग्राउंड से उतरना पड़ा पहला फुलकारी राउंड,दूसरा टैलेंट राउंड इसके बाद पंजाब लोक नृत्य गिद्दा और अंतिम चरण में प्रतिभाओं को पंजाबी कल्चर से जुड़े अलग-अलग प्रश्नों को पूछा गया हर बच्चियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का पूरा मौका मिला |




इस अवसर पर पंजाबी रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसने पंजाबी कलाकारों ने गीत गाकर वह अपनी प्रतिभा दिखा कर और भी कार्यक्रम का माहौल सुहाना कर दिया
जजेस ने 20 लड़कियों में से 7 लड़कियों को टॉप चुना इनमें से मुख्य फाइनली सुनखी पंजाबन का चयन किया गया |

जिसमें सब की धड़कने बढ़ती जा रही थी पहले स्थान पर हरसिमरत कौर दूसरे स्थान पर जसलीन कौर और तीसरे स्थान पर रमणीक कौर चुनी गई |

इसमें धार्मिक, राजनीतिक व सामाजिक लोग भी काफी संख्या में शामिल हुए थे |