जो पुरुषों की बात करेगा, वहीं देश पर राज करेगा: पांडुरंग कट्टी


नई दिल्ली, सेव इंडियन फैमिली फाउंडेशन की अगुवाई में देश भर से आए सैकड़ो कार्यकर्ता एवं पीड़ित पुरुषों ने 2019 के आम चुनावों के लिए राजनीतिक दलों के घोषणापत्र में पुरुषों के मुद्दों की मांग करते हुए जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया। इस मौके पर उपस्तिथ प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सभी राजनीतिक दल अपने घोषणापत्र में पुरुषों के मुद्दों को उठाए नहीं तो हम नोटा का विकल्प चुनेंगे नोटा


इस अवसर पर सेव इंडियन फैमिली फाउंडेशन के सह-संस्थापक पांडुरंग कट्टी ने कहा कि भारत में 15 साल से अधिक समय से मेन्स एंड चाइल्ड इश्यूज के क्षेत्र में काम करते हुए महसूस किया कि पुरुषों का शोषण बढ़ा है और पीड़ित परिवारों पर मानसिक और आर्थिक अत्याचार आज चरम पर है। वहीं फाउंडेशन के बाल अधिकारों के प्रमुख कुमार रतन ने कहा कि हम भारत में इन 5 करोड़ के एक पुरुष वोट बैंक का निर्माण कर रहे हैं ताकि किसी भी महिला वोट बैंक का मुकाबला किया जा सके कि राजनेता और नारीवादी पैदा कर रहे हैं। हमारे राजनेताओं को आगामी आम चुनाव 2019 में इस वोट बैंक का जवाब देना है क्योंकि सभी प्रमुख दल पुरुषों के मुद्दों की परवाह नहीं करते हैं।