हिन्दी अकादमी ने किया कवि सम्मेलन का आयोजन


नई दिल्ली, हिन्दी अकादमी दिल्ली द्वारा मण्डी हाउस स्तिथ एलटीजी थिएटर में शुक्रवार को भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया। अपनी प्रस्तावना में हिन्दी अकादमी के सचिव डॉ. जीतराम भट्ट ने कहा कि संवेदनशील प्रशासनिक अधिकारी यदि कवि होता है वह सकारातमक कार्य करता है और दबावों और द्वन्द्वों से परेशान नहीं होता। डॉ. भट्ट ने आगे कहा कि किसी भी संगठन की जड़ प्रशासनिक अधिकारी ही होते है। वे ही हमारे देश के भविष्य को सुधारते हैं तथा नई शक्ल प्रदान करते हैं। इस कवि सम्मेलन के माध्यम से हिन्दी अकादमी ने प्रशासनिक अधिकारियों में छिपे कवियों को उजागर करने का प्रयास किया। इस कवि सम्मेलन में आलोक यादव, कर्नल वी.पी.सिंह, सूर्य पाल गंगवार, निशान्त जैन, डॉ. अखिलेश मिश्रा, अरविन्द चदुर्वेदी ने काव्यपाठ किया। इस अवसर पर जन सामान्य एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने काव्यपाठ का आनंद लिया। दिल्ली के अनेक गण्मान्य व्यक्ति एवं दिल्ली विश्वविद्यालय के कई छात्र इस अवसर पर उपस्थित रहे।