नई दिल्ली, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिन्दर सिंह सिरसा ने अपनी नई टीम के साथ सुखबीर सिंह बादल के निवास स्थान पर पहुंच कर उनका धन्यवाद करते हुए कहा कि कमेटी के अंदर सिखों ने बड़े ही सूझवान तरीके से गुरू घरों की सेवा को मुख्य रखते हुए शिरोमणी अकाली दल को सम्मान दिया है। स. सुखबीर सिंह बादल की दूरदर्शी नेतृत्व में 2013 की यह सेवा मिलने के बाद शिरोमणी अकाली दल लगातार चढ़दीकला में रहा, एम.एल.ए. हो या नगर पार्षद सिखों की ताकत बढ़ी। जिसके चलते 2017 में दुबारा अकाली दल को दिल्ली कमेटी की सेवा मिली। हम आज सभी सुखबीर सिंह बादल का धन्यवाद करने के लिए आये हैं और विश्वास दिलाते हैं कि दिल्ली कमेटी की सारी टीम, अकाली दल के कार्यकर्ताओं के सहयोग से सिक्खी दृढ़ करनी हो या 1984 सिख कत्लेआम की लड़ाई लड़नी हो, ये दिल्ली के सिख ही है, जिन्होंने इस नरसंहार की लड़ाई की जीवित रखा एवं अन्त में इन बड़े राक्षसों को जेल जाने के लिए मजबूर किया।
सिक्खों ने 1783 में दिल्ली फतेह करने वाले महान जरनैल बाबा बघेल सिंह, बाबा जस्सा सिंह रामगढ़िया और बाबा जस्सा सिंह आहलुवालिया की प्रतिमाओं को डेढ़ एकड़ की जमीन पर पश्चिमी दिल्ली के मैट्रो स्टेशन, सुभाष नगर चैंक के पास स्थापित किया। जहां पर रोजना करीब 10 लाख लोग इन्हें देखते हैं। इनके स्थायी अजायबघर भी स्थापित किये गये है। इन महान जरनैलों की यादगार हम हर वर्ष लाल किले के मैदान में मनाते है। यह उपलब्धि दिल्ली की संगतों की है और अब 550वां गुरु नानक देव जी का प्रकाश गुरूपर्व भी मनाया जाना है। यह सिलसिला लगातार उपलब्धियों का चल रहा है। इसके लिए दिल्ली कमेटी, अकाली दल और दिल्ली के सिक्ख बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने हम पर विश्वास किया और कौम की चढ़दी कला हुई। हमलोग आगे भी संगत का विश्वास कायम रखेंगे और कौम चढ़दीकला में रहेगी।
दिल्ली कमेटी के महासचिव सः हरमीत सिंह कालका ने कहा कि 2013 से शिरोमणी अकाली दल और दिल्ली कमेटी का जो ग्राफ नीचे गिर रहा था उसे दुबारा से शिखरों तक पहुंचाने के लिए कार्य किया जायेगा।
अकाली दल के अध्यक्ष सः सुखबीर सिंह बादल ने दिल्ली कमेटी के नई बनी टीम को बधाई देते हुए कहा कि शिरोमणी अकाली दल ने अगले वर्ष 100 वर्ष पूरे करने है। अकाली दल का इतिहास कुर्बानियों से भरा पड़ा है। सिक्ख संगतों को साथ लेकर दिल्ली कमेटी की नौजवान कमेटी ने अपना कार्य बड़ी जिम्मेदारी और मेहनत से सिक्ख पंथ के सिंद्धांतों को ध्यान में रखकर करना है। मैं अरदास करता हूं कि वाहिगुरू आपको अशीर्वाद दे और आप चढ़दीकला में काम करते रहे।
सीनियर उपाध्यक्ष बीबी रणजीत कौर ने कहा कि अकाली दल ने महिलाओं को बहुत सम्मान दिया है। आज मुझे इस बात अहसास हुआ जब न केवल देश बल्कि पूरे विश्व से बधाई के फोन आने शुरू हुए। मै अपनी टीम के साथ 24 घंटे पंथ की सेवा में दिन-रात काम करूंगी।
दिल्ली के उपाध्यक्ष सः कुलवंत सिंह बाठ ने सुखबीर सिंह बादल एवं नई कमेटी को बधाई देते हुए कहा कि मैं अपने 250 कार्यकर्ताओं के साथ श्री आनंदपुर साहिब की सीट पर शिरोमणी अकाली दल की जीत के लिए अपना पूरी ताकत झोंक देंगे।
पटना साहिब कमेटी अध्यक्ष स. अवतार सिंह हित ने सुखबीर सिंह बादल और नई बनी दिल्ली कमेटी के पदाधिकारियों को बधाई देंते हुए कहा कि पार्टी नेता कुर्बानियों और मुश्किल समय में पार्टी के साथ खड़े रहने से बनता है। पार्टी को माता से परिभाषित करते हुए उन्होंने कहा कि स्त्री जाति के सम्मान को प्रमुख रखते हुए पहले शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने बीबी जगीर कौर को अध्यक्ष बनाया था और अब दिल्ली कमेटी ने बीबी रणजीत कौर को सीनियर उपाध्यक्ष बनाया है। अकाली दल के सदस्य और राज्य सभा सांसद बलविन्दर सिंह भूंदड़ ने नई चुनी दिल्ली कमेटी को बधाई देते हुए कहा कि एक सलाहकार कमेटी बनाई जाये जिसमें सभी सदस्यों को उनका उचित स्थान दिया जाये।