दिल्ली का सम्मान अधूरा पूर्ण राज्य से होगा पूरा : केजरीवाल


 


रोहिणी/दिल्ली सर्च। दिल्ली में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रोहिणी की डी-12-14 सांई बाबा मार्किट में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के सुप्रीमों तथा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि हम दिल्ली के विकास के लिए बहुत कुछ करना चाहते हैं पर दिल्ली को पूर्ण राज्य न होने का हवाला देकर हमारी सभी योजनाओं को केन्द्र सरकार पलीता लगाने का काम करती रही है। दिल्ली के लोग सबसे ज्यादा टैक्स देते हैं पर यहां तक पहुंचेगी कांग्रेस की केन्द्र की तरफ दिल्ली सरकार को उसकी योजनाएं अमल में लाने के लिए आधा पैसा भी नहीं मिलता। फिर भी पिछले चार सालों में हमने बिजली के दाम नहीं बढ़ने दिएसरकारी अस्पतालों में ईलाज के साधन मुफ्त में दिला रहे हैं। यहां हम यूनिवसिर्टी व कॉलेज खोलना चाहते हैं लेकिन हमें इसके लिए भी प्रधानमंत्री की स्वीकृति नहीं मिलती। लेकिन इस बार हमने तय किया हैं कि यदि यहां की जनता हमारी पार्टी के सातों प्रत्याशियों को सांसद बनायेगी तो हम दिल्ली की को पूर्ण राज्य का दर्जा छीन कर भी दिलवायेंगे। हम लोगों के रोजगार छीनने के लिए नहीं आए, उन्हें नए रोजगार देने के लिए, सस्ते मकान उपलब्ध कराने व नारी सुरक्षा के लिए संघर्ष रत है। परंतु डी.डी.ए. व पुलिस हमारे पास नहीं है जबकि अन्य प्रांतों में पुलिस उन्हीं राज्य सरकारों के अधीन होती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली का सम्मान अधूरा, धिरा. पूर्ण राज्य से होगा पूरा।इस मौके पर लोकसभा प्रत्याशी गुगन सिंह ने आम आदमी पार्टी की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए आरंविद केजरीवाल के हाथ मजबूत करने की बात कहीं। आप नेता व रोगी कल्याण समिति के सदस्य बॉबी सहगल ने भी अरंविद केजरीवाल को भारी मत से जीताने का आश्वासन दिया। इस मौके पर भारी पुलिस व्यवस्था थी और फिर भी मंच पर जय कुमार सिंघल, सुभाष गोयल, मुकेश जैन, हरीश अवस्थी पूर्व निगम गोयल, मकेश जैन, हरीश अवस्थी पूर्व निगम पार्षद, अजीत झा निगम पार्षद, व कई नेता मौजूद थे। मंच का संचालन शहजाद हिन्दुस्तानी ने किया।