चुनाव आचार संहिता के बाद 82 बिना लाइसेंसी हथियार, 16495 लीटर अवैध शराब जब्त: मुख्य निर्वाचन अधिकारी


नई दिल्ली, लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद से अब तक राष्ट्रीय राजधानी में 82 बिना लाइसेंस के हथियार और 2113 कारतूस के साथ 16, 495 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है। इसके अलावा पूरी दिल्ली में अवैध ढंग से लगाए गए 90 हजार 937 बैनर और होर्डिंग हटाए जा चुके हैं। यह जानकारी दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में दी। उन्होंने कहा कि आचार संहित लागू होने के बाद से अब तक आर्म्स एक्ट के तहत 75 एफआईआर भी दर्ज की गई है और 93 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सिंह ने कहा कि 94.337 किलो नशीले पदार्थों के अलावा लगभग 16, 495 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है। सीआरपीसी और दिल्ली पुलिस अधिनियम के उल्लंघन के तहत 13, 001 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा वाहनों का दुरुपयोग, लाउडस्पीकरों का उल्लंघन, अवैध बैठक आदि के संबंध में छह मामले दर्ज किए गए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 16, 495 लीटर अवैध शराब विदेशी और देशी शराब जब्त की गई है। इसमें 257 बोतल और 24, 681 क्वार्टर विदेशी शराब है, जबकि 191 बोतल, 131 हाफ और 51, 787 क्वार्टर देशी शराब है। उन्होंने कहा कि आबकारी अधिनियम के तहत 235 प्राथमिकी दर्ज की गई है, जबकि 242 लोगों को आबकारी अधिनियम के उल्लंघन के लिए भी गिरफ्तार किया गया है। सिंह ने कहा कि आचार संहिता उल्लंघन पर आम आदमी पार्टी(आप) के खिलाफ दो जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ एक और एक अन्य के खिलाफ सहित चार शिकायतें दर्ज की गई हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पिछले दो महीनों में लगभग दो लाख लोगों को मतदाता सूची में जोड़ा गया है, जिसमें कुल योग्य मतदाताओं की संख्या 1.39 करोड़ है, जिसमें 77, 05537 पुरुष, 62, 82366 महिलाएं और 665 तीसरे लिंग मतदाता शामिल हैं। उन्होंने कहा कि 18-19 आयु वर्ग के 1, 81, 756 मतदाता शामिल हैं। सिंह ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 90 हजार से एक लाख मतदाताओं की वृद्धि हुई है। आम चुनाव 11 अप्रैल से शुरू होंगे और सात चरणों में होंगे, उसके बाद 23 मई को मतगणना होगी। दिल्ली में चुनाव 12 मई को होने हैं। मतदान केंद्रों की स्थापना 2, 696 स्थानों पर की जाएगी। उन्होंने कहा, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक मॉडल मतदान केंद्र के साथ 13, 816 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। अधिकारियों ने कहा कि वर्तमान मूल्यांकन के अनुसार 425 महत्वपूर्ण मतदान केंद्र होंगे। दिल्ली में सात लोकसभा सीटें और 70 विधानसभा क्षेत्र हैं।