बवाना से पूर्व पार्षद ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ थामा भाजपा का दामन


नई दिल्ली, आम आदमी पार्टी के ग्रामीण विकास बोर्ड के सदस्य व बवाना से दो बार निगम पार्षद रहे चैधरी नारायण सिंह ने आम आदमी पार्टी के 400 कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा का दामन थामा। इस मौके पर भाजपा के लोकसभा सह-प्रभारी जयभान सिंह पवैया, सांसद डॉ. उदित राज, पूर्व महापौर मास्टर आजाद सिंह, पूर्व विधायक वेद प्रकाश, दिल्ली भाजपा के उपाध्यक्ष जय प्रकाश, मीडिया सह-प्रभारी नीलकांत बख्शी, मीडिया प्रमुख अशोक गोयल देवराहा, ओबीसी मोर्चा प्रदेश प्रभारी विनोद सहरावत की उपस्थिति रहे।


इस मौके पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए लोकसभा सह-प्रभारी जयभान सिंह पवैया ने कहा कि मैं भाजपा परिवार में चैधरी नारायण सिंह का स्वागत करता हूं। आज पूरे भारत को सेना की शौर्यपूर्ण कार्यवाही और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व पर गर्व हो रहा है। सेना वही है लेकिन पहले कि सरकारों में मोदी जी की तरह इच्छाशक्ति नहीं थी। पहले की सरकार के कार्यकाल में पायलट सौरभ कालिया और अजय अहुजा को पाकिस्तान ने बंधक बनाया और उनके साथ क्रुर व्यवहार किया लेकिन सरकार ने कोई उचित कार्यवाही नहीं की। आज प्रधानमंत्री के दबाव में आकर पाकिस्तान को विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करना ही पड़ा, जिसके लिए पूरा देश गर्व महसूस कर रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अब पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देते हुए पुलवामा और ऊरी की घटना का बदला लेने के लिए सेना ने एयर स्ट्राईक की है।


श्री पवैया ने कहा कि चैधरी नारायण सिंह ने बताया कि किस तरह आम आदमी पार्टी में पाखण्ड का बोलबाला है। पार्टी के मुखिया केजरीवाल केवल झूठ की राजनीति करते है। केजरीवाल ने सिद्धु बनकर जो बयान दिया उससे उनको बहुत पीड़ा हुई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पाकिस्तान पर कि गई कार्यवाही से प्रभावित होकर उन्होंने संकल्प लिया कि 2019 में केवल मोदी जी का नेतृत्व ही देश को और मजबूत बना सकता है। आम आदमी पार्टी ने जो आज लोकसभा के उम्मीदवारों की जो घोषणा की है वह केवल मात्र छलवा व ढ़ोग के अलावा कुछ नहीं हैं, ऐसा करके वो कांग्रेस पर गठबंधन के दबाव बनाने के लिए कर रहे है। दिल्ली से उनके आंतरिक सर्वे में उनको पता चल गया है कि दिल्ली की सातों सीटें वह हार रहे है क्योंकि दिल्ली ने प्रधानमंत्री मोदी को अपना नेता चुन लिया है।


ग्रामीण विकास बोर्ड के सदस्य व बवाना से दो बार निगम पार्षद रहे लोकप्रिय नेता चैधरी नारायण सिंह ने कहा कि मैनें केजरीवाल से आम आदमी पार्टी में रहते हुए कई बार गांव देहात की और किसानों की समस्याओं को लेकर अपनी बात रखी लेकिन मुख्यमंत्री ने कोई उचित कदम नहीं उठाया। केजरीवाल ने सबसे ज्यादा दिल्ली देहात के विकास की अनदेखी की है क्योंकि यहां की जनता ने उन्हें चुनावों में हराया है तो वह अपनी उसी हार का बदला क्षेत्र के लोगों से लेते है। केजरीवाल के प्रधानमंत्री पर दिये गये बयान कि चुनाव में जीत के लिए कितने और शहीद कराओगें से मेरा मन बड़ा व्यथित हो गया था। मैं जिस पार्टी में हूं उस पार्टी के सवैंधानिक पद पर बैठे मुख्यमंत्री का देश के शहिदों और प्रधानमंत्री के लिए ऐसे शब्दों के प्रयोग को मैं कतई समर्थन नहीं करता हूं। केजरीवाल पर ऐसे बयान के लिए देशद्रोह का केस चलाना चाहिए। विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई सिर्फ मोदी जी के दबाव व उनके दूसरें देशों से अच्छे सम्बन्धों के कारण हुई है। देश को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जरूरत है और इसलिए 2019 में उन्हें पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए हम सभी आज यहां से सकंल्प लेकर अपने अपने क्षेत्रों में जा रहे है। आम आदमी पार्टी की सरकार का कार्यकाल जल्द ही खत्म होने वाला है और दिल्ली की जनता इन्हें जल्द दिल्ली की सत्ता से उखाड़ फेंकेगी।