अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डीपीएल में संगोष्ठी का आयोजन


नई दिल्ली, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग स्थित केन्द्रीय समागार में महिलाए... वर्तमान और भविष्य पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संगोष्ठी की अध्यक्षता संतोष खन्ना (मंत्री) महिला विधि भारती, सदस्य, महिला शिकायत समिति, डॉ. ऋतु सक्सेना (एलएनजेपी अस्पताल), प्रीति अग्रवाल (पूर्व महापौर), स्वराज विद्वान (सदस्य एनसीएमसी, लोकनायक भवन), डॉ. रामशरण गौड (अध्यक्ष, दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी बोर्ड) डॉ. लोकेश शर्मा (महानिदेशक, दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी बोर्ड) आदि ने अपना उदबोधन किया। डॉ. ऋतु सक्सेना ने कहा कि वर्तमान समय में नारी ने देश के प्रत्येक क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर राष्ट्र का नाम रोशन किया है। आने वाले समय में उनके लिए और भी कई चुनौतिया आएगी, जिनको पार करते हुए उन्हे सफलता हासिल करनी है। डीजी डॉ. लोकेश शर्मा ने कहा, कि नारी देवी स्वरूपा होती है मात्र महिला दिवस के दिन उन्हे स्मरण करने से बाकी बचे 364 दिनो की भरपाई नहीं की जा सकती। शर्मा ने कहा, कि नारी शक्ति का सम्मान प्रत्येक युग में होता था और होता रहेगा।