नई दिल्ली, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) द्वारा समाज में विभिन्न क्षेत्रों में किए गए उत्कृष्ट योगदान के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं,पूर्व सांसद श्रीमती अनीता आर्या मीडियाकर्मियों, कॉर्पोरेट जगत की महिलाओं को एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में शुक्रवार को आयोजित भव्य समारोह में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एनडीएमसी की सचिव रश्मि सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बालिकाओं के समग्र विकास को समर्पित अनेक योजनाएं परिषद क्षेत्र में लागू की गई हैं, जिनमें 10 वर्ष तक की बालिकाओं को खेलों में प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक फुटबाल एकेडमी को बनाया जाना महत्वपूर्ण कदम है। पालिका परिषद सचिव ने कहा कि एनडीएमसी अपने क्षेत्र में विश्व स्तर के मानदण्डों के अनुरूप शिक्षा, खेलकूद, कौशल-विकास, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, सामाजिक-कल्याण इत्यादि सेवाएं बालिकाओं से लेकर महिलाओं तक उपलब्ध कराने के लिए कृत-संकल्पित है। उन्होंने कहा कि पालिका परिषद ने अपने क्षेत्र में ऐसे विशेष स्मार्ट शौचालयों का निर्माण कराया है, जहां लड़कियों व महिलाओं के लिए सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन भी उपलब्ध रहेगी। पालिका परिषद द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रमों में आज महिलाओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता, आर्थिक सशक्तिकरण, हमारी विरासत और संस्कृति के संबंध में व्याख्यान सत्र चलाए गए। इस दौरान एक प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें महिला तकनीकी संस्थान की छात्राओं द्वारा बनाए गए उत्पादों को प्रदर्शित किया गया तथा उनकी बिक्री की गई।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एनडीएमसी ने उत्कृष्ट योगदान के लिए महिलाओं को किया सम्मानित