विजय गोयल ने गांव-देहात की समस्याओं पर बजाया ढोल


नई दिल्ली, केन्द्रीय राज्य मंत्री पूर्व अध्यक्ष भाजपा दिल्ली, विजय गोयल ने आज बरवाला गांव (रोहिणी हैलीपेड के पास) में हजारों गांव वालों के बीच ढोल बजाकर केजरीवाल सरकार की नाकामियों की पोल खोली। इस अवसर पर गोयल के साथ सांसद डाॅ. उदित राज भी मौजूद थे।


गोयल ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना केजरीवाल सरकार दिल्ली में लागू नहीं होने दे रही, इसलिए गांव-देहात में रहने वालो लाखों लोगों को 5 लाख रूपए तक का मुफ्त ईलाज का फायदा नहीं मिल पा रहा और दिल्ली के गांवों में केन्द्र सरकार की योजनाओं का फायदा इसलिए नहीं मिल पा रहा, क्योंकि दिल्ली के गांवों के किसानों को किसान का दर्जा नहीं दिया जा रहा। गोयल ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के 360 गांवों की बिल्कुल उपेक्षा की है, जिससे गांववालों में केजरीवाल के खिलाफ बहुत आक्रोश है। गांव वालों ने बताया कि बरवाला गांव में सड़कों की बुरी हालत है, पीने के पानी की कमी है और पानी गंदा है। केजरीवाल से गांववासी इसलिए भी नाराज हैं कि मेट्रो का फेज 4 रिठाला-बवाना-नरेला को शुरू करने में भी वे रोज अड़ंगे लगा रहे हैं।
सांसद उदित राज ने कहा कि दिल्ली सरकार के लैंड और स्टेट डिपार्टमेंट ने जब गांव वालों की भूमि का अधिग्रहण किया था, तब उनसे वायदा किया गया था कि उनको वैकल्पिक प्लाट दिए जाएंगे, किन्तु हजारों लोगों को अभी तक प्लाट नहीं मिले और दिल्ली सरकार फाइल दबाकर बैठ गई है। इसी तरीके से धारा 81 को भी खत्म करने की जरूरत है, जिसके अन्तर्गत कोई अपने खेत में छोटा-सा कमरा भी बनाता है तो उसकी जमीन ग्राम पंचायत में जब्त हो जाती है और धारा 33 में संशोधन करने की जरूरत है, इससे एक छोटा किसान जिसके पास 8 एकड़ से कम भूमि है अपनी भूमि का टुकड़ा जरूरत पड़ने पर बेच नहीं सकता या अपने खेत का बच्चों के बीच विभाजन नहीं कर सकता।
गोयल ने कहा कि गावों में इस समय कानून-व्यवस्था की भी बड़ी दिक्कत है और गांवों में नशा, ड्रग्स, जुआ युवाओं में बड़ी तेजी से बढ़ रहा है, जिसकी तरफ दिल्ली सरकार बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि वे नशे के खिलाफ आन्दोलन चलाएंगे। दिल्ली सरकार को बेनकाब करेंगे, जो पंजाब में जाकर नाटक करती है और दिल्ली में कुछ नहीं करती। गोयल ने बताया केन्द्र सरकार की लैंड पूलिंग एजेंसी से गांव वाले बहुत प्रसन्न हैं, जिसका पोर्टल खोल दिया गया है, जिससे गांव वालों को लाभ होगा। गांव वाले मोदी सरकार की जय-जयकार कर रहे हैं। बरवाला और उसके आस-पास के लोगों ने इस अवसर पर गोयल को पगड़ी बांधकर अपना आशीर्वाद दिया। इस कार्यक्रम में भाजपा दिल्ली प्रदेश के उपाध्यक्ष जय प्रकाश, जिला अध्यक्ष नील दमन खत्री, निगम पार्षद ब्रह्म प्रकाश , अंजू डबास, आनंद आर्य व मांगेराम भी उपस्थित थे।