उत्तरी दिल्ली महापौर ने किया चांदनी चौक क्षेत्र का निरीक्षण


नई दिल्ली, उत्तरी दिल्ली के महापौर आदेश गुप्ता ने शनिवार को चांदनी क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान क्षेत्रीय उपायुक्त, गोपी कृष्ण और निगम के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। टाउन हॉल के निरीक्षण के दौरान महापौर ने वहां स्थापित स्वामी दयानंद सरस्वती की प्रतिमा के पास टूटे हुए फर्श की मरम्मत के निर्देश दिए। महापौर ने टाउन हॉल के बाहर निगम की 30 दुकानों के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।


महापौर ने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के आसपास के क्षेत्र का भी निरीक्षण किया और सफाई व्यस्था को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। महापौर ने दंगल मैदान पार्किंग का भी दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस पार्किंग से प्राप्त राजस्व की रिपोर्ट दे। निरीक्षण के दौरान महापौर को पीडब्ल्यूडी के अधिकार क्षेत्र में आने वाली फुटपाथ टूटी हुई मिली। महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे फुटपाथ की मरम्मत के लिए संबंधित विभाग को पत्र लिखे ताकि राहगीरों को परेशानी ना हो।