उर्दू देश की जुबान है तो दिल्ली की जान: इमरान हुसैन


नई दिल्ली, उर्दू देश की जुबान तो दिल्ली की जान है। दिल्ली ने उर्दू के कई उतार चढाव देखे है। उक्त वक्तव्य दिल्ली सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने व्यक्त किए। यह बात उन्होंने आल इंडिया उर्दू एसोसियेसन के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात के दौरान कही। उन्होंने उर्दू के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को जाहिर करते हुए कहा कि उर्दू मुल्क की अहम जुबान है। इसका ताल्लुक, तहजीब के साथ बलिदान से भी जुड़ा है। देश की आजादी में उर्दू का बहुत अहम किरदार रहा है। उर्दू से हम है, हमसे उर्दू नहीं हैं।



एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल से उन्होंने कहा कि उर्दू की बेहतरी के लिए और क्या अच्छा किया जा सकता है उसका मसौदा तैयार करके दीजिए। प्रतिनिधि मंडल में आल इंडिया उर्दू एसोसिशन के चेयरमैन वा सुबह इन्कलाब के संपादक एम आईं कासमी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जावेद रहमानी, उपाध्यक्ष इमरान कलीम, महासचिव सईद अहमद, कोषाध्यक्ष तनवीर अहमद, इफ्तिखार अहमद, इम्तियाज आलम, अजीज अहमद आदि मौजूद रहे।