थाई बाॅक्सिंग में मैडल जीतने पर निगम पार्षद-विनोद महेन्द्रू ने किया सम्मानित


रोहिणी जोन के अन्तर्गत आने वाले वार्ड 24 एन रोहिणी ए, से भाजपा के निगम पार्षद श्री विनोद महेन्द्रू ने सैक्टर-16 में राष्ट्रीय थाई बाॅक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतने पर राशि शर्मा को प्रोत्साहन राशि एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। स्पर्धा में सूडान, सउदी अरब, नेपाल, यमन आदि देशों के खिलाड़ी शामिल हुए,
इस दौरान उनके साथ देश का नाम रोशन करने वाली राशि के परिवार व स्थानीय लोग भारी संख्या में उपस्थित थे। इससे पहले भी राशि ने अंतरराष्ट्रीय थाई बाॅक्सिंग प्रतियोगिता में सिलवर मेडल जीत कर देश का नाम ऊँचा किया है।
इस अवसर पर निगम पार्षद विनोद महेन्द्रू ने कहा बेटियां बेटों से कम नहीं. उन्‍होंने कहा कि मैं हर मां-बाप से यही अपील करता हूं कि वे अपनी बेटियों को पूरा सहयोग दें, ताकि आगे चलकर वे अपने परिवार और देश-प्रदेश का नाम रोशन कर सकें.और साथ ही साथ शिक्षा के क्षेत्रों में भी ध्यान देना है। और सभी बच्चों से आग्रह किया कि सभी अपने-अपने क्षेत्रों में इसी प्रकार देश का नाम रोशन करे।