सच्ची श्रद्धांजलि

 



मंगलवार को संकट मोचन हनुमान का दिन माना जाना जाता है और इसको ध्यान में रखते हुए भारतीय वायु सेना ने रात्रि 3.30 बजे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकियों के ठिकानों पर हमला करके उन्हें नेस्तनाबूद कर दिया। भारतीय वायु सेना ने अपनी 21 मिनट की कार्रवाई में दुश्मन को भारी नुकसान पहुंचाया है। यह उन सैनिकों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है, जो अब तक अपने ऊपर धोखे से किए गए हमले का बदला लेने का इंतजार कर रहे थे। वायु सेना के जांबाज सैनिकों ने 1,000 किलो बारूद को लेकर । पाकिस्तानी इलाके में निशाना साधा। इस बड़ी कार्रवाई से आतंकियों को भारी नुकसान पहुंचाया गया है, जिसका देश के सभी नागरिकों को बेसब्री से इंतजार था। ऐसे हमले की सख्त जरूरत थी, क्योंकि आतंकियों और उनके संरक्षकों को जवाब देना बहुत जरूरी बन गया था। अगर सेना जवाब नहीं देती, तो आतंकियों का मनोबल बढ़ा रहता और कुछ दिनों बाद ये फिर किसी बड़े हमले की तैयारी कर लेते। इस कार्रवाई ने भारत का सिर विश्व में गर्व से ऊंचा कर दिया है। यह कार्रवाई देश की रक्षा करते अपने प्राणों की आहुति देने वालों को सच्ची श्रद्धांजलि है। 


आलोक शर्मा
अध्य्क्ष निर्माण समिति
उत्तरी नगर निगम