रोहिणी में व्यक्ति को अगवा कर लूटा, फिर चलती कार से फेंका


नई दिल्ली, रोहिणी जिले के नॉर्थ रोहिणी इलाके में दोस्त से मिलने अस्पताल आए व्यक्ति को बदमाशों ने अगवाकर लिया। उसके बाद उसे करीब आधे घंटे तक राजधानी की सड़कों पर घुमाया और फिर उसे कार से फेंककर फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित ने ऑटो चालक की सहायता से मामले की सूचना पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार, सुनील सिंह(50) परिवार के साथ मेरठ(यूपी) में रहते हैं। सुनील मेरठ में ही एक प्राइवेट स्कूल में बतौर अकाउंटेंट कार्यरत है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि शनिवार दोपहर वह अपने एक दोस्त से मिलने राजीव गांधी कैंसर अस्पताल आए थे। उनका दोस्त अस्पताल में भर्ती है। दोस्त से मिलने के बाद वह करीब 4ः30 बजे घर निकलने के लिए अपनी स्विफ्ट कार में बैठे। इसी बीच तीन युवक आये और पीड़ित को जबरन धक्का देकर ड्राइवर सीट के बगल वाली सीट पर बैठा दिया। जबकि दो बदमाश कार की पीछे वाली सीट में बैठ गए। उसके बाद बदमाशों ने पीड़ित को पीछे खींच कर बैठा लिया। पीड़ित के अनुसार विरोध करने पर बदमाशों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इसी बीच आरोपितों ने कार को स्टार्ट किया। बदमाशों ने चलती कार में पीड़ित से उसका मोबाइल व पर्स लूट लिया। करीब आधा घंटा घुमाने के बाद बदमाशों ने पीड़ित को कार से नीचे फेंका और कार लेकर फरार हो गए। वहीं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार पुलिस ने पीड़ित के बयान पर केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस पीड़ित द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।


Advertising