प्रधान मंत्री नरेंदर मोदी को पंजाबी सभा रोहिणी के प्रधान केवल कृष्ण अरोड़ा का पत्र


माननीय प्रधानमंत्री जी,


जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों के कायराना हमले में हमारे 40 से ज्यादा वीर जवानों की शहादत हो गई, आज समस्त भारतवर्ष मे गुस्सा,आक्रोश व दुख है। वस्तुतः आप भी आतंकवदियों द्वारा की गई इस कायराना हमले से आहत व दुखी होंगे। मैं भी आपके इस दुख में सम्मिलित होना चाहता हूँ तथा में आपकी कर्तव्यनिष्ठा व राष्ट्रप्रेम का कायल हूँ व मैं आपकी मनोस्थिती समझ सकता हूँ। मै भी आपके राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत हो कर तथा पंजाबी संस्कारों व पंजाबी सभा रोहिणी क्षेत्र का सदस्य होने के नाते, मेरी पंजाबियत फड़फड़ा कर देश पर अपनी जान न्योछावर करना चाहती है। मैं गुरु घर का वंशज हूँ और मेरे खून में हिंदुत्व बसा है। मैं उस दशमपिता गुरु गोविन्द सिंह जी का अनुयायी हूँ जिन्होंने राष्ट्रप्रेम व हिंदुत्व के लिए अपना परिवार राष्ट्रप्रेम व हिंदूहित पर सहर्ष न्यौछावर कर दिया।


मै इस आपातकाल की घड़ी में समस्त देशवासियों के साथ एक सिपाही के रूप में देश पर बलिदान होने के लिए अपने व अपने पुत्रों के साथ माँ भारती को समर्पित होने के लिए तटस्थ खड़ा हूँ। आप मेरे सदैव प्रेरणास्रोत रहे है और मैं जनता हूँ कि आप आंतकवादियों द्वारा किये गए इस कुकृत्य व कायराना हमले पर जो भी निर्णय लेंगे वह राष्ट्रहित में ही होगा। मैं आशा करता हूँ कि आप शीघ्र अतिशीघ्र पड़ोसी देश पर करवाई कर उसकी इस कायराना हरकत का माकूल जवाब देंगे ।यदि मैं व मेरा परिवार आपकी इस निर्णायक करवाई में भागीदार हो सके तो हम अपने आप को भाग्यशाली समझेंगे।


एक राष्ट्रभक्त,
केवल कृष्ण अरोड़ा( टीटू प्रधान)