प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा शीला दीक्षित के नेतृत्व में राजघाट पर मौन धरना


नई दिल्ली, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्षा शीला दीक्षित के नेतृत्व में दिल्ली के तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं नेताओं ने तथाकथित संगठन द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर के साथ दुर्व्यवहार करके अपमान करने के विरोध में आज राजघाट पर एक मौन धरना आयोजित किया गया। धरने में हजारों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मौन व्रत रखकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रति सम्मान व्यक्त किया। सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में इस बात के प्रति काफी रोष था कि जिन लोगो द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रति यह घिनौना कार्य किया गया है केंद्र सरकार को इस बात की जानकारी होने के बावजूद अभी तक उनके खिलाफ कोई कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही है यह दर्शाता है कि मोदी सरकार को ऐसे लोगो को समर्थन प्राप्त है।


शीला दीक्षित ने केंद्र की मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी देश के लिए अहिंसा की अपनी निति के कारण पूरी दुनिया में भारत का गौरव थे उनका अपमान पूरे देश का अपमान करने के समान है। दीक्षित ने अविलम्ब उन तथाकथित लोगो के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की जिन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर के साथ दुर्व्यवहार करके उनकी विचारधारा का अपमान किया है इस संदर्भ में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट और विधि एवं मानवाधिकार विभाग के महासचिव एडवोकेट हरीश गोला ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करी और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अनादर करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करी।