पैसा मैं अपने लिये नहीं कमाता:महाशय ,धर्मपाल गुलाटी


नई दिल्ली मसालों के शहंशाह महाशय ,धर्मपाल गुलाटी जी को देश का सर्वोच्च सम्मान पदमभूषण से सम्मानित होने की बधाई देने कीर्ति नगर उनकी फैक्ट्री में बधाई देने दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं।आज उसी कड़ी में आम आदमी पार्टी नई दिल्ली सीट के प्रत्याशी बृजेश गोयल,आप ट्रेड विंग के संयोजक सुभाष खण्डेलवाल,चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज़ के उपाध्यक्ष सन्दीप भारद्वाज,खारी बावली मर्चेंट एसोसिएशन के प्रधान प्रेम अरोड़ा, नवज्योति इंडिया फाउंडेशन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. एस.डी. द्विवेदी, नवज्योति इंडिया फाउंडेशन की एक्सिक्यूटिव डायरेक्टर नीतू शर्मा जोशी एवम साथ में सत्यव्रत पाठक,संजय कुमार,यश कुमार,गौरव बिड़ला भी पहुंचे।



महाशय धर्मपाल जी ने अपने मन की बात सांझा करते हुये बताया कि मुझे बहुत पुरानी बात याद है,सरदार दर्शन सिंह जी हमारे मित्र थे।एक दिन बातों-बातों में कहने लगे :-पैसे में सुख दो घड़ी का,सेवा में शांति जिंदगी भर की,"जिन्ना लई तू पाप कमाना, किथे गए तेरे घर दे,टँगा पसार पया विच वेडे, ते चलो-चलो पये करदे" महाशय जी ने कहा कि पैसा मैं अपने लिये नहीं कमाता,आप सब के लिए कमा रहा हूँ।मैं तो सिर्फ दो रोटी का हकदार हूँ ,वो भी आपकी कमाई से।यदि आप भी मेरे जैसा बनना चाहते हो तो मेरी निम्न छः बातों पर अमल करो।
1.ईमानदार बनना 2.मेहनत करना 3.मीठा बोलना 4.कृपा परम् पिता परमात्मा की 5.आशीर्वाद माता-पिता का 6.प्यार संसार का।
महाशय धर्मपाल जी ने बताया कि मुझे जो पद्मभूषण सम्मान मिला है वह आप सबका सम्मान है और जब आप मेरे पास आते हो तो मेरी उम्र और बढ़ जाती है ।चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज़ के उपाध्यक्ष सन्दीप भारद्वाज ने बताया कि महाशय जी से आशीर्वाद लेने वह समय-समय पर आते रहते है और महाशय जी के सहयोग से हर वर्ष जागरण और हवन के कार्यक्रम भी करवाते रहते हैं।महाशय जी के पास आशीर्वाद लेने आने से पॉसिटिव एनर्जी मिलती है।महाशय धर्मपाल जी ने सबको आशीर्वाद दिया और धन्यवाद किया।