हापुड़, बुधवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे एनएच-09 पर पिलखुवा क्षेत्र में बनाएं जा रहे एलीवेटिड रोड का पिलर अचानक एक भूसे से ओवर हाईट लदे ट्रक से टकराकर ट्रक के ऊपर गिर जाने से अफरा-तफरी मच गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ अन्यथा यहां भी बनारस जैसा हादसा होने में देर नहीं लगती। हालांकि हादसे के बाद लोगों ने ट्रक को बचा लिया। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर गायब हो गया है। वहीं डीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए है।
जानकारी के अनुसार सुबह मुरादाबाद से दिल्ली की तरफ जा रहे एक भूसे लदा ट्रक ओवर हाईट लदा होने के कारण पिलर से टकरा गया और वह ट्रक के ऊपर ही आधा गिरकर रूक गया। इसके बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने शोर मचाया और वहां काम कर रहे लोग वहां पहुंचे उन्होंने ड्राइवर को निकाला। ड्राइवर सही सलामत निकलते ही वहां से गायब हो गया। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और पिलर को हटवाकर वहां से ट्रक को हटवाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान वहां ट्रैफिक बाधित रहा। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। डीएम अदिति सिंह ने मामले की जांच के आदेश दिए है। इसके बाद दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।
निर्माणाधीन एलीवेटिड रोड का पिलर ट्रक पर गिरा