नई दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को नरेला विधानसभा क्षेत्र की 25 अनधिकृत कॉलोनियों में विकास कार्यों का उद्धाटन किया। इन 25 अनधिकृत कॉलोनियों में 76.10 करोड़ रुपये की लागत से परियोजना के तहत नालों और नालियों का निर्माण किया जाएगा। उद्घाटन कार्यक्रम में दिल्ली सरकार के बाढ़ और सिंचाई मंत्री सत्येंद्र जैन, स्थानीय विधायक शरद चैहान के अलावा आप पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमें बहुत दुख होता है कि पिछले 70 सालों में देश की राजधानी में भाजपा और कांग्रेस की सरकारों ने जनता का विकास न करके अपने लोगों का विकास किया। उन्होंने कहा कि आज पूरी दिल्ली के अंदर कच्ची कॉलोनियों का काम एक साथ शुरू हो रहा है। पिछले चार सालों में हम इतना काम कर सकते हैं तो पिछले 70 सालों में भाजपा और कांग्रेस वालों ने क्या किया। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में आप की सरकार सत्ता में आने के बाद से दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों में निवास करने वाले लोगों के जीवन को बेहतर करने का प्रयास कर रही है। दिल्ली सरकार द्वारा पिछले चार वर्षों में बड़ी संख्या में कॉलोनियों में सड़कों-गलियों, नालियों, सीवर लाइनों, पानी की पाइपलाइनों और स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था करने का काम किया गया। अब जिन 25 कॉलोनियों में काम शुरू होने जा रहा है उसमें 507 गालियां और 1044 नालियों का निर्माण काम एक साथ किया जाएगा। गालियों की कुल लंबाई 47 किलोमीटर है, जबकि बनने वाली नाली की कुल लंबाई 82.3 किलोमीटर है। इन 25 कॉलोनियों का काम जुलाई और दिसंबर 2019 के बीच चरण-वार तरीके से काम पूरा हो जाएगा। इस परियोजना से लाभान्वित होने वाले निवासियों की पूरे दिल्ली में कुल संख्या 5 लाख है।