नई दिल्ली, महापौर नरेन्द्र चावला ने बुधवार को ग्रीन पार्क स्थित निगम विद्यालय में वाश इन स्कूल प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। यह प्रोजेक्ट रोटरी क्लब के साथ मिलकर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत निगम विद्यार्थियों को साफ सफाई, स्वच्छता, खाने से पूर्व, शौच के बाद हाथ धोना, नाखूनों का रखरखाव, रोजाना स्नान करना आदि जैसी मूलभूत आदतों के बारे में जागरूक करवाया जाएगा।
इस अवसर पर महापौर ने कहा कि निगम विद्यालयों में गरीब परिवार के बच्चे पढ़ने आते हैं इसलिए हमारा ये दायित्व बनता है कि हम उन्हें शारीरिक स्वच्छता की आवश्यकता के बारे में पूरी तरह अवगत कराए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता चाहे घर की हो, बाहर की हो या निजी स्तर पर, इनका स्वास्थ्य के संदर्भ में अपना अलग अलग महत्व है। बच्चों को हाथ धोने के तरीके समझाएं गए और दिखाया गया कि हाथ नहीं धोने से कितने कीटाणु हाथ पर छिपे रहते हैं। उन्ही हाथों से खाना खाने से बीमारियां फैलती है।