केजरीवाल ने बादली की कच्ची कॉलोनियों को दी 97 करोड़ की सौगात


नई दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को बादली विधानसभा क्षेत्र के आठ अनधिकृत कॉलोनियों में 97.86 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इस मौके पर केजरीवाल ने कहा कि इन परियोजनाओं के पूरा होने के बाद क्षेत्र में रहने वाले लगभग एक लाख से ज्यादा लोगों को इसका फायदा पहुंचेगा। केजरीवाल ने कहा कि इस परियोजना के तहत लगभग 389 गलियों और सड़कों का निर्माण किया जाएगा जिसकी कुल लंबाई लगभग 42 किलोमीटर है। प्रोजेक्ट के तहत जिन नालियों का निर्माण किया जाएगा उनकी कुल लंबाई लगभग 84 किलोमीटर है। उन्होंने कहा कहा कि इस परियोजना को नवंबर 2019 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।