केजरीवाल के शासन में शाहदरा विधानसभा में ठप्प हुई विकास योजनाये: विपिन जैन


नई दिल्ली, भाजपा शाहदरा जिला प्रवक्ता विपिन जैन ने दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र लिखकर दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया है कि जबसे दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार आई है तबसे दिल्ली में विकास के नाम पर महज प्रोपेगंडा हो रहा है। दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल के विधानसभा क्षेत्र शाहदरा में विकास योजना ठप्प पड़ी हैं। यदि कोई योजना शुरु भी हुई तो वह भी शासन की अनदेखी के चलते अंतिम सांसे लेती दिखाई दे रही है।


उपराज्यपाल को लिखे पत्र में विपिन जैन ने शाहदरा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को गति ना मिलने पर रोष जताते हुए बताया है कि शाहदरा में पाण्डव रोड को रोड नं 57 को जोड़ने वाली पुलिया पुनर्निर्माण के लिए आज से कई महीने पहले तोड़ दी गई थी लेकिन आज तक इस पुलिया के पुनर्निर्माण हेतू पिलर तक खड़े नहीं जा सके। जबकि इस पुलिया के टुटने के कारण 60 फुटा रोड विश्वास नगर व बाबुराम स्कुल रोड वाली पुलिया पर दिन भर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है। क्षेत्र के हजारों लोग परेशानी का दंश झेलने को मजबूर होते हैं।


जैन ने पत्र के माध्यम से उपराज्यपाल से गुहार लगाई है कि इस पुलिया के लम्बित पड़े निर्माण को जल्द से जल्द पुरा करा जनता को हो रही असुविधायो से बचाया जाए। जैन ने कहा कि आम आदमी पार्टी के शासन की इमारत झूठ की बुनियाद पर खडी है। यही वजह है कि आप के विधायकों का जनता से जुड़े कार्यों से कुछ नहीं लेना बल्कि वो समय समय पर झुठ बोलकर जनता को बेबकुफ बनाने में अपनी शान समझते हैं।