हिन्दुस्तान जिंदाबाद

सचिन शर्मा (संयोजक जिला उतर पश्चिम व्यापर प्रकोष्ट भा.ज पा) ने कहा कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले का बदला हमारे वीर सैनिकों व भारतीय सेना ने ले लिया है। सेना ने दिखा दिया है कि वह पाकिस्तान को उसकी सीमा में घुसकर मारने को हर समय सक्षम है
जब पुलवामा में आतंकियों की कायरता पूर्ण कार्यवाही द्वारा हमारे जवान शहीद हुए थे
तभी हमने मांग की थी कि सेना को पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके आतंकी ठिकानों को खत्म कर देना चाहिए।एक के बदले 20 सिर लाने की मांग हम सबने की थी। आज भारतीय सेना की कार्रवाई के बारे में सुना तो काफी सुकून मिला
सचिन शर्मा ने यह भी कहा कि इतनी कार्रवाई मात्र से आतंकवादी और उन्हें पनाह देना वाला पाकिस्तान नहीं सुधरने वाला। उसे पूरी तरह नेस्तनाबूत करने पर ही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी



सचिन शर्मा
(संयोजक जिला उतर पश्चिम व्यापर प्रकोष्ट भा.ज पा)