एनएसआई काम्प्लेक्स में चारदिवसीय इंडिया आर्ट फेयर का हुआ समापन


किरण सोनी गुप्ता की प्रकृति और पर्यावरण से प्रेरित ए वैली ऑफ फ्लावर्स पेंटिंग्स को किया प्रदर्शित


नई दिल्ली, दिल्ली के ओखला स्तिथ एनएसआई काम्प्लेक्स में चार दिवसीय 11वें इंडिया आर्ट फेयर का समापन हुआ। यह मेला दुनिया भर में अपनी खूबसूरत कलाकृतियों और कला प्रदर्शनी के लिए जाना जाता है। इस वर्ष इंडिया आर्ट फेयर में प्रसिद्ध कलाकार, लेखक और फोटोग्राफर किरण सोनी गुप्ता (आईएएस) ने अपनी खूबसूरत पेंटिंग से कला प्रेमी को खूब आकर्षित किया। यहाँ उन्होंने प्रकृति एवं पर्यावरण से प्रेरित ए वैली ऑफ फ्लावर्स पेंटिंग्स को वाटर कलर पेटिंग, आॅयल पेटिंग, ऐक्रेलिक ऑन कैनवास, और सायनो प्रिंट्स के साथ अपनी पेंटिंग्स को प्रदर्शित किया है।


किरण सोनी गुप्ता ने कहा कि इस साल उन्हें दर्शकों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली, सभी ने उनके काम और चित्रों की सराहना की। उन्होंने अपनी पेंटिंग के बारे में बताया कि उन्हें भारत और विदेश में यात्रा करते समय सुंदर प्रकृति से पेंटिंग की प्रेरणा मिली। भारत कला मेले में उन्होंने अपनी 10 सुंदर पेंटिंग और बुद्ध और गणेश की 3 मूर्तियां प्रदर्शित कीं।


किरण सोनी गुप्ता एक अधिकारी होने के साथ साथ एक कलाकार, लेखिका और एक फोटोग्राफर हैं। वह वर्तमान में युवा मामले और खेल मंत्रालय और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में अपर सचिव और वित्तीय सलाहकार के रूप में सेवारत हैं। वह राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद और नाबार्ड से राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा गया है।


किरण गुप्ता 45 एकल शो, 85 समूह प्रदर्शनी भारत के साथ-साथ विदेशों में भी अपने खुबसूरत पेंटिंग्स का प्रदर्शन कर कर चुकी हैं। उन्होंने यूएसए, फ्रांस, कनाडा, ईरान, लंका, शिकागो और कई और देशों में भी प्रदर्शन किया है। वह एकमात्र भारतीय थीं, जिन्होंने 600 प्रदर्शकों के बीच पेरिस में डे लू प्रदर्शनी में भाग लिया।