देश में एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने की जरूरत: सिसोदिया


नई दिल्ली, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को कहा कि हमें देश में एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने की जरूरत है। उन्होंने यह बात रोज एवेन्यू स्थित सर्वोदय बाल विद्यालय में स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी) द्वारा आयोजित एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही। मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस प्रोग्राम का मकसद बच्चों के मन में नौकरी खोजने के बजाय एंटरप्रेन्योरशिप का माइंडसेट तैयार करना है, जिससे बच्चे कुछ नया करने की सोचे। उन्होंने कहा कि देश में दिमाग की या मेहनत करने वालों की कमी नहीं है इसके बावजूद अंतरराष्ट्रीय बाजार में दुनिया के 50 सबसे बड़ी कंपनियों एक भी भारतीय नहीं है। उन्होंने कहा कि इसके पीछे एक ही कारण है कि हमारे समाज में बच्चों के पढ़-लिखकर नौकरी मिले इसे ही प्रमुखता दी जाती है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा देश में नौकरी प्रदाता कम हैं, हम केवल नौकरी तलाशने वाला देश बन कर रह गए हैं। उन्होंने कहा कि हमारा देश युवाओं का देश तो है लेकिन उनमें सबसे ज्यादा आबादी पढ़ी-लिखी है और बेरोजगार है। हमें देश में एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने की जरूरत है।