भाजपा का ध्वज राष्ट्र के विश्वास और विकास का प्रतीक:शोभा विजेंद्र


 


नई दिल्ली, लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं और समर्थकों ने घर की छतों पर पार्टी का झंडा और स्टीकर लगाकर मेरा परिवार-भाजपा परिवार अभियान की शुरुआत की। केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थी भी सोशल मीडिया पर मेरा परिवार-भाजपा परिवार हैशटैग के साथ ट्वीट कर भाजपा के प्रति अपना समर्थन और मोदी के प्रति अपना विश्वास व्यक्त किया। रोहिणी में इस कार्यक्रम की शुरुआत नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता के निवास से शोभा विजेंद्र ( संस्थपिका सम्पूर्णा ) ने किया इसके बाद उन्होंने वार्ड 58 वार्ड 59 में ध्वज लगाने का कार्यक्रम किया शोभा विजेंद्र निगम पार्षद चित्रा अग्रवाल आलोक शर्मा (अध्य्क्ष निर्माण समिति) के साथ भाजपा समर्थक लोगों के घर-घर जाकर भाजपा के झंडे लगाए।



इस दौरान संबोधित करते हुए शोभा विजेंद्र ने कहा कि भाजपा का ध्वज राष्ट्र के विश्वास और विकास का प्रतीक है। भाजपा के जनप्रतिनिधि सरकार में आने के बाद जो बोलते है उसे पूरा करते है, यह संकल्प लोगों के सामने दोहराया। लोगों का विश्वास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बढ़ा है। पिछले चार साल में ही भारत की अर्थव्यवस्था 11वें पायदान से बढ़कर 5वें पायदान पर आ गया है। यह प्रधानमंत्री के कोशिशों का ही नतीजा है जिसकी वजह से भारत के विकास दर में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है और भारत विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर हो रहा है। आने वाले समय में पुनः भारत को विश्व गुरू बनाने और लोगों के विश्वास को बढ़ाने के लिए सबका साथ सबका विकास के तहत प्रधानमंत्री द्वारा सभी वर्गों के लिए कई योजनाएं शुरू कि गई है
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई योजनाएं जन धन योजना, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और उज्जवला योजना का फायदा समाज के हर वर्ग के लोगों को दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनूसुचित जाति के कानून में ढ़ील देने बाद भाजपा ने अनूसुचित वर्ग के लोगों को हक दिलाया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सामान्य वर्ग के लोगों द्वारा दशकों से की जा रही दस प्रतिशत आरक्षण की मांग हो या ओबीसी वर्ग के लोगों को आयोग में संवैधानिक अधिकार देना हो, भाजपा ने सभी वर्गों का ध्यान रखा है। भाजपा ने मुस्लिम महिलाओं के अधिकार को सम्मान दिया है। सबका साथ सबका विकास की नीति में केवल भारतीय जनता पार्टी ही है।
पूर्व निगम पार्षद नीलम गोयल वार्ड 58 के मंडल अध्य्क्ष सुमित कोचर वार्ड 59 के मंडल अध्य्क्ष महेन्दर जैन वार्ड 60 के मंडल अध्य्क्ष सुरेश चौहान भारी संख्या में जोश खरोश से लबरेज कार्यकर्त्ता मौजूद थे