बवाना की नेल पॉलिश फैक्टरी में आग, नौ झुलसे


नई दिल्ली, बवाना इंडस्ट्रियल एरिया की एक नेल पॉलिश फैक्टरी में लगी आग देखते ही देखते पूरी फैक्टरी में फैल गई। घटना में नौ लोग घायल हो गए हैं, जबकि कई लोगों के फंसे होने की संभावना जताई गई है। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची व आग बुझाने कार्य शुरू कर दिया।


दमकल विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार रात 2.48 बजे दमकल विभाग को बवाना के सेक्टर चार में नेल पॉलिश फैक्टरी में आग लगने की सूचना मिली। उसके बाद दमकल विभाग की 12 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। साथ ही कैजुअल्टी को शिफ्ट करने के लिए केट्स एम्बुलेंस को भी घटना स्थल पर भेजा गया। नेल पॉलिश में ज्वलनशील केमिकल का प्रयोग होता है। इसके चलते आग ने भीषण रूप ले लिया। फैक्टरी में काम करने वाले मजदूर आग की चपेट में आकर झुलस गए। अभी तक नौ लोगों के घायल होने की खबर है। सभी घायलों को केट्स एम्बुलेंस द्वारा नजदीकी महर्षि अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां उनका उपचार जारी है। आग बुझाने का कार्य लगातार जारी है। दिल्ली में चार दिन में यह चैथी बड़ी आग लगने की घटना है।


दिल्ली सर्च समाचार पत्र में कोई समाचार प्रकाशित करवाना चाहे तो हमारे Whatsapp no.9599759737 या हमारी  Email id delhisearch59@gmail.com  पर भेज सकते हैं