अवंतिका में हर्षोल्लास से मनाया गया सरस्वती पूजा उत्सव


नई दिल्ली, बिहार लोक चेतना मंच (पंजी.) द्वारा अवंतिका स्थित रामलीला ग्राउंड में 22 वा सरस्वती पूजनोत्सव 2019 का आयोजन किया गया जिसमे सर्वप्रथम माता सरस्वती की पूजा की ततपश्चात दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम की शुरुआत की गयी जिसमे बच्चों ने सुन्दर प्रस्तुति की गयी सुप्रसिद गायक गायिकाओं ने रंगारंग प्रस्तुति की गयी मंच के सभी कार्यकर्त्ता अपने कार्य को लेकर बहुत ही सजग दिखे इस अवसर पर परवीन गुप्ता प्रभारी रिठाला विधान सभा( मेरा परिवार भा.ज.पा.परिवार)
ने कहा मां सरस्वती को विद्या और बुद्धि की देवी माना गया है। बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा करने पर माता की ज्ञान की विशेष कृपा होती है। छात्र इस दिन अपनी किताब-कॉपी और कलम की भी पूजा करते हैं। इस मौके पर आयोजन समिति के अध्य्क्ष नन्द किशोर झा ने भी अपने विचार रखे अन्य अतिथि नवल किशोर झा आयोजन समिति की प्रशंसा की और इस कार्य को करने के लिए बधाई दी समस्त कार्यकर्ताओ ने अपने परिवार सहित पूजा में भाग लिया



दिल्ली सर्च समाचार पत्र में कोई समाचार प्रकाशित करवाना चाहे तो हमारे Whatsapp no.9599759737 या हमारी Email id delhisearch59@gmail.com पर भेज सकते हैं