युवाओं के प्रेरणास्त्रोत हैं स्वामी विवेकानंद: बबीता भारीजा


नई दिल्ली, उत्तरी दिल्ली नगर निगम में पार्षद बबीता भारीजा ने शनिवार को महान संत, समाज सुधारक, विद्वान एवं विचारक स्वामी विवेकानन्द जी को उनके जन्म दिवस के अवसर पर पंचकुईया रोड़ के समीप रामकृष्ण आश्रम मार्ग पर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजली अर्पित की। बबीता भारीजा ने इस अवसर पर कहा कि स्वामी विवेकानन्द जी ने युवा शक्ति के सामथ्र्य तथा रचनात्मक योगदान का आह्वान करते हुए जिस ज्ञान ज्योति को प्रकाशमान किया था वह आज भी भारतीय समाज का पथ प्रदर्शक बनी हुई है। स्वामी जी के जन्म दिवस को युवाओं की भावनाओं का प्रतीक मानकर देश भर में युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।