विश्व पुस्तक मेले में 11वीं तथा 12वीं के लिए भौतिकी के मॉडर्न एबीएस प्लस का हुआ विमोचन


नई दिल्ली, प्रगति मैदान में चल रहे विश्व पुस्तक-मेला 2019 में शुक्रवार को एमबीडी ग्रुप ने कक्षा ग्यारहवीं तथा बारहवीं के लिए भौतिकी के मॉडर्न एबीएस प्लस का विमोचन किया। यह पुस्तक आईआईटी कानपुर के पूर्व उत्तम नारायण त्रिपाठी छात्रा द्वारा लिखी गई है।


इस पुस्तक के बारे में बोलते हुए एमबीडी ग्रुप की प्रबंध निदेशिका मोनिका मल्होत्रा कंधारी ने कहा, हम कक्षा ग्यारहवीं तथा बारहवीं के लिए भौतिकी की एआर/वीआर सक्षम पुस्तक मॉडर्न एबीसी प्लस के विमोचन को लेकर बहुत आशावादी हैं। यह पुस्तक नवीनतम पाठ्यक्रम के अनुसार तैयार की गई है, जो वर्तमान मानक के अनुसार बेहतर अधिगम को सुनिश्चित करता है। इसलिए, मुझे पूरा विश्वास है कि विज्ञान के छात्रा अब बोर्ड और प्रतियोगी (आईआईटी जेईई और एनईईटी) परीक्षाओं में आसानी से उत्तीर्ण हो सकते हैं, क्योंकि इस पुस्तक में सम्मिलित प्रश्नों का अभ्यास आसानी से किया जा सकता है। इस पुस्तक में पिछले 10 वर्षों में विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए अधिकांश प्रश्नों को शामिल किया गया है। मैं उत्तम नारायण त्रिपाठी को धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने हमारे लिए इस अनुशंसित पुस्तक पर सराहनीय कार्य किया और विद्यार्थियों से सकारात्मक प्रतिक्रिया के लिए आशान्वित हूं।