विकास का मापदंड केवल जीडीपी ही नहीं: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ


नई दिल्ली, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शनिवार को कहा कि विकास का आकलन करने के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़े ही एकमात्र पैमाना नहीं हैं। सभी के लिए आर्थिक रूप से सुगम राज्य बनाने के लिए उन्होंने अन्य उपायों पर भी जोर दिया। चाणक्यपुरी में एनबीसीसी द्वारा 150 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जा रहे नये मध्य प्रदेश भवन के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान नाथ ने कहा, दूसरे राज्य जो कर रहे हैं, मैं उसका अनुसरण नहीं करना चाहता। मैं चाहता हूं कि वे मध्यप्रदेश के रास्ते का अनुसरण करें। पूर्व केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने कहा कि राज्य की खातिर कुछ बेहतर करने के लिए कार्य संस्कृति एवं सोच को बदलने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने कहा, जीडीपी वृद्धि का पैमाना नहीं है। हमें चीजों को सभी के लिए आर्थिक रूप से साध्य बनाना होगा, खासकर गरीब एवं वंचित तबके के लोगों के लिए।