उत्तरी दिल्ली नगर निगम के पार्कों में भी लगाये जायेंगे इसी प्रकार के प्लांट: वीना विरमानी


-स्थायी समिति अध्यक्ष ने किया पार्क में गीले अपशिष्ट से बायोमास ब्रिकेट बनाने के प्लांट का उद्घाटन


नई दिल्ली, उत्तरी दिल्ली नगर निगम में स्थायी समिति की अध्यक्षा वीना विरमानी ने शुक्रवार को वार्ड संख्या-101 रमेश नगर में डीडीए के डा. हेडगेवार पार्क में गीले अपशिष्ट को पुर्नचक्रित कर बायोमास ब्रिकेट बनाने के प्लांट का उद्घाटन किया।


स्थायी समिति की अध्यक्षा वीना विरमानी ने बताया कि डीडीए द्वारा पार्कों के गीले अपशिष्ट को संसाधित कर उपयोगी बनाने हेतु इसी प्रकार के 4 प्लांट और लगाये जायेंगे जो निश्चित रूप से एक सकारात्मक पहल है। उन्होने बताया इन प्लांटों के द्वारा ना केवल अपशिष्ट को उपयोगी बनाने हेतु प्रयोग किया जायेगा अपितु स्वच्छता बनाये रखने एवं वातावरण संरक्षित करने में भी सहायता मिलेगी।


वीना विरमानी ने बताया कि डीडीए द्वारा शुरू की गई इस प्रकार की सकारात्मक पहल की तर्ज पर उत्तरी दिल्ली नगर निगम भी अपने पार्कों में इस प्रकार के प्लांट लगाने जा रहा है। उन्होने बताया कि इसके लिए टेंडर प्रकिया शुरू कर दी गई है। सुश्री वीना विरमानी ने कहा कि गीले अपशिष्ट से बायोमास ब्रिकेट बनाने से ना केवल लैंडफिल साइट पर कूड़े के भार को कम किया जा सकेगा बल्कि इसके पयार्यवरण हितैशी होने नाते उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा संचालित श्मशान गृह में भी निश्चित रूप से शवदाह के लिए इनका प्रयोग किया जायेगा।