उत्तरी दिल्ली के महापौर ने स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत किया 4 लिट्टर पिक्कर्र्स का उद्घाटन


नई दिल्ली, उत्तरी दिल्ली के महापौर आदेश गुप्ता ने आज उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत क्षेत्र का साफ-स्वच्छ रखने की दृष्टि से संसाधनों को सदृढ़ीकृत करने हेतु 4 लिट्टर पिक्कर का उद्घाटन किया। इस मौके पर महापौर के साथय उप-महापौर, राजेश लिलोठियाय स्थायी समिति की अध्यक्षा वीना विरमानीय नेता सदन, तिलकराज कटारियाय पूर्व नेता सदन, जयेन्द्र डबास एवं अन्य नेतागण भी उपस्थित थे।


इस अवसर पर महापौर आदेश गुप्ता ने बताया कि अभी इन लिट्टर पिक्कर को पायलेट प्राजेक्ट के रूप में खरीदा गया है जिन्हें खरीदने में लगभग 48.67 लाख रुपये की लागत आई है। उन्होंने बताया कि सिविल लाइन एवं नरेला क्षेत्र के अतिरिक्त सभी जोनों में ये लिट्टर पिक्कर प्रयोग में लाये जायेंगे। श्री गुप्ता ने बताया कि घनी आबादी अथवा धनी चहल-पहल वाले क्षेत्रों जैसे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तथा अजमलखां पार्क के आस-पास के क्षेत्र आदि में प्रायोगिक तौर पर इनका इस्तेमाल किया जायेगा और यदि इसके बेहतर परिणाम प्राप्त होने पर निगम द्वारा और लिट्टर पिक्कर खरीदने की योजना है। महापौर ने जानकारी देते हुए बताया कि ये लिट्टर पिक्कर उन संकरी एवं पतली गलियों में भी आसानी से सफाई करने में सक्षम हैं जहां पर बड़े वाहन या बड़ी मशीने नहीं जा सकती है। महापौर आदेश गुप्ता ने कहा कि निगम द्वारा क्षेत्र को साफ एवं स्वच्छ रखने के लिए निरन्तर प्रयास किए जा रहें है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपने क्षेत्र को साफ स्वच्छ रखने में निगम को सहयोग करें।