तानाजी में अजय देवगन चमकाएंगे वीरता की तलवार


रोमांस, एक्शन, कॉमेडी में खुद को दमदार अदाकार साबित कर चुके अजय देवगन जल्द ही राष्ट्रवाद की आवाज बुलंद करने वाले हैं। वे शिवाजी के शूरवीर सेनापति तानाजी का सशक्त किरदार पर्दे पर जीने वाले हैं। तानाजी के किरदार में अजय देवगन ने तलवार के साथ हवा में लहराते हुए तानाजी का फर्स्ट लुक हाल ही में जारी किया है। फिल्म का यह पहला पोस्टर ही तानाजी के अदम्य शौर्य की कहानी को काफी कुछ बताने की कोशिश कर रहा है।
वैसे लंबे अरसे से अजय देवगन बॉलीवुड में आज की पीड़ी में अदाकारी के सूरमाओं में गिने जाने वाले प्रमुख कलाकारों में शुमार हैं। पिछले कुछ सालों से तो उनकी फिल्म कुछ अलग तरह का सिनेमा देखने वाले दर्शकों को लाजवाब कर रही हैं।
बिहार के प्रतिभावान निर्देशक प्रकाश झा के साथ कदमताल करते हुए उन्होंने सशक्त सिनेमा रचा है। प्रकाश झा की फिल्मों में अजय का अभिनय अपने चरम पर आकर दिखा है। गंगाजल में तेजपुर एसपी के किरदार में वे ऐसे दिखे हैं जैसा हर पुलिस अफसर बार बार दिखना चाहेगा। वर्दी का रुतबा जनता के साथ हमदर्दी दिखाते हुए देखना हो तो हर किसी को गंगाजल फिल्म और उसमें तेजपुर एसपी अमित कुमार के किरदार को जरुर देखना चाहिए।
अजय इसके बाद अपहरण में भी आज की पीड़ी के बीच बेरोजगारी और भटकाव को जीवित करने वाले रहे। इंस्पेक्टर बनने की राह पर चल रहा अजय शास्त्री जैसा उत्साही युवा क्यों और कैसे तबरेज आलम जैसे मौकापरस्त माफियाकट राजनेता का शागिर्द बनता है और फिर उसकी तरह ही अपहरण का माफिया बन जाता है ये कड़वी सच्चाई अपहरण फिल्म हमें दिखाती है।
अजय की अदाकारी में सिर्फ गंभीर और गहरे रंग ही नहीं हैं। वे हल्के फुल्के बेपरवाह बिदांस और मस्ती में रहने वाले युवा बनना औ दिखना जानते हैं। गोलमाल फिल्म के जरिए अजय देवगन के प्रशंसकों ने हंसाने वाला अजय भी देखा है। गोलमाल में अजय देवगन की कॉमेडी विद टीम वर्क ऐसा रहा कि गोलमाल सीरिज पर रोहित शेट्टी ने तुषार कपूर, अरशद वारसी, कुणाल खेमू और शरमन जोशी के साथ जी भरकर मुंबई सिनेमा के लिए कॉमेडी रच दी।
शाहरुख, आमिर और सलमान के दौर में 100 करोड़ क्लब पर जैसे खान कैंप का ही सिक्का जमा रहा मगर अजय देवगन ये मिथक तोड़ने वाले अभिनेता साबित हैं। वे वक्त जरुरत मसाला फिल्मों के सरदार बनकर निकले हैं। रोहित शेट्टी की सिंघम से इस बदलाव का हिन्दुस्तानी सिने समाज गवाह बना है। उड़ती कारें, चटकीले रंग, एक्शन में पगी कॉमेडी और गोवा के मनोहारी बीच से लेकर गोवा पुलिस की दिलेरी के साथ अजय देवगन की सशक्त अदाकारी सिंघम को 100 करोड़ क्लब फिल्म बनाने वाली रहीं। शिवगढ़ का जाबांज पुलिस अफसर सिंघम अदाकारी में दबंग थानेदार चुलबुल पांडे भारी दिखा। अजय देवगन इसके बाद मसाला फिल्म सन ऑफ सरदार में भी अलग शेड में हंसाते दिखे तो उम्र में काफी छोटी सोनाक्षी सिन्हा के साथ रोमांस व फ्री स्टायल मारधाड़ सन ऑफ सरदार फिल्म की यूएसपी रही।
अजय देवगन की फिल्मी यात्रा कुक्कू कोहली की 1991 में आयी फूल और कांटे से शुरु हुई थी। फाइट मास्टर वीरु देवगन के इस लायक बेटे ने इस फिल्म में दौड़ती दो मोटर साइकिल पर खड़े होकर जो फलाइंग किस छोड़े थे वे आज भी देखने लायक हैं। अजय ने इसके बाद लगातार हर शेड में जुदा किरदार जिया है। उनकी फिल्मी यात्रा को एक फिल्मी गपशप में समेटना आसान नहीं सो अजय की फिल्मी यात्रा की फिर मौका आते ही चर्चा जारी रहेगी। फिलहाल इंतजार कीजिए अजय देवगन को फिल्म तानाजी में पोस्टर के बाद और अधिक देखने और सुनने का।


-विवेक कुमार पाठक-