स्वच्छता को अपनी आदत का अभिन्न भाग बनाने में प्रदर्शनी लोगों को प्रेरित करेगी: महापौर


महापौर ने किया स्वच्छता पर अनूठी प्रदर्शनी का उदघाटन


नई दिल्ली, स्वच्छता के कार्य को और गति देने के लिए साउथ एमसीडी के दक्षिणी जोन ने एक अन्य प्रयास के अंतर्गत साकेत में सिलेक्ट सिटी मॉल में स्वच्छता पर एक सप्ताह की प्रदर्शनी आयोजित की है। यह प्रदर्शनी वर्तमान स्वच्छता अभियान में कला के योगदान को उजागर करने के लिए लगाई गई है।


प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए महापौर नरेन्द्र चावला ने कहा कि जाने माने कलाकारों की विभिन्न कृतियां न केवल स्वच्छताका सदेंश दे रही है अपितु दर्शकों को स्वच्छता के कार्य में और अधिक समय लगाने की प्रेरणा भी दे रही है। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किया गया स्वच्छता अभियान नगर-नगर, डगर-डगर, शहर-शहरमें से कचरा समाप्त करने की दहलीज पर पहुंच गया है।


उन्होंने कहा कि हमारे निगम ने 2018 के स्वच्छसर्वेक्षण में 170 अंक का सुधार लाकर 32 की रैंकिंग प्राप्त की है। 2019 के जारी स्वच्छ सर्वेक्षण में हमारालक्ष्य पहली 10 रैंकिंग में गौरवपूर्ण स्थान प्राप्त करना है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जाने मानेमूतिकारों और चित्रकारों की कृतियों की यह प्रदर्शनी स्वच्छता को अपनी आदत का अभिन्न भाग बनाने की लोगों को प्रेरणा देगी। प्रदर्शनी में 2 दर्जन से अधिक मूतिकारों एवं चित्रकारों की कृतियां लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। प्रदर्शनी में 40 पेंटिंग और 20 मूर्तियां प्रदर्शित की गयी हैं।


उद्घाटन समारोह में स्वच्छता के विषय पर निगम विद्यालयों के बच्चों ने एक चित्रकला प्रतियोगितामें भाग लिया। बच्चों ने स्वच्छता के विषय से संबंधित विभिन्न पहलुओं को अपनी कल्पना के अनुरूपविभिन्न आकार और रंग दिये। इस प्रतियोगिता में वहां मौजूद लोगों ने रूचि ली। महापौर चावला ने कहाकि बच्चों ने सचमुच स्वच्छता के राजदूत का काम किया है। उनके द्वारा बनाये गए चित्र स्वच्छता से समाजको होने वाले फायदे, बीमारियों से बचाव और स्वच्छता की प्रासंगिकता को उजागर कर रहे है।


इस अवसर पर स्थाई समिति की अध्यक्षा शिखा राय ने कहा कि चित्रों के माध्यम से बोले हुये शब्दों से अधिक जोरदार संदेश जाता है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता पर ऐसी प्रदर्शनी पहली बार आयोजित की गयी है। प्रदर्शनी में अपर आयुक्त उमेश त्यागी, शिक्षा समिति अध्यक्ष डा. नंदिनी शर्मा, वार्ड समिति की अध्यक्ष तुलसी जोशी, कई पार्षद और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। यह प्रर्दशनी 25 जनवरी तक सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक खुली रहेगी।