स्वच्छता अभियान में बड़ी संख्या में लोगों ने लिया भाग


नई दिल्ली, द.दि.न.नि चारों जोन में स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 के प्रति लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान के अलावा कई स्थानों पर स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। महरौली, ग्रीन पार्क, पंजाबी बाग, जनकपुरी, नेहरू प्लेस, लाजपत नगर, निजामुद्दीन, डिफेंस काॅलोनी, कालकाजी मंदिर, द्वारका, मालवीय नगर, ग्रेटर कैलाश 2, टैगोर गार्डन समेत कुल 85 स्थानों पर सफाई अभियान चलाए गए। इन अभियानों में कुछ स्थानों में स्थानीय पार्षदों ने नेत्त्व किया। सफाई अभियान सड़कों, पार्क, काॅलोनियों, मार्किट, बस स्टाॅप, मेट्रो स्टेशन और स्कूलों के बाहर आयोजित किये गए। इस दौरान बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारियों ने गंदगी हटाई और कूड़ा कचरा उठा कर डम्पिंग और रिसाइकिलिंग के लिए भेजा। इन स्थानों में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल हुए। स्थानीय लोगों ने सड़क पर इधर उधर कूड़ा फेंकने वालों से आग्रह किया कि वे सड़क पर रखे हरे और नीले कूड़ेदान में कचरा फेंके। इस दौरान आर.डब्ल्यू.ए के सदस्यों ने बताया कि उनकी काॅलोनियों में सभी निवासियों को कूड़ा अलग अलग करके संकलन के लिए देने के निर्देश दिये गए हंै और इस बारे में कार्यशाला भी आयोजित की गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि हम प्रतिदिन स्वच्छता के प्रति जागरूकता विकसित करने के लिए श्रमदान कर रहे है ताकि स्वच्छता के कार्य में अधिक से अधिक लोग सहयोग दें। लोगों ने कहा कि अब स्वच्छता के प्रति उत्साह बढ़ता जा रहा है और उन्हें उम्मीद है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 में द.दि.न.नि की रैंकिंग में काफी सुधार होगा। अधीक्षण अभियंता राजीव जैन ने बताया कि ऐसे स्वच्छता अभियान के आयोजन से सफाई कर्मचारियों को भी और अधिक सक्रियता से काम करने की प्रेरणा मिल रही है।