वाराणसी/ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक के दिवंगत धर्माचार्य डॉ शिवकुमार स्वामी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मानव कल्याण के लिए उनके योगदान को देश हमेशा याद रखेगा। 15वें प्रवासी भारतीय दिवस समारोह का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरूआत दिवंगत धर्मचार्य को श्रद्धांजलि देने से की। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में तूमकुर के सिद्धगंगा मठ में उन्हें कई बार स्वामी जी से मिलने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने का अवसर मिला था। वह जब भी उनसे मिलते थे स्वामी जी बेटे की तरह उन्हें स्नेह देते थे। ऐसे महान संत और ऋषि का जाना हम सभी के लिए बहुत दुखद है। मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन के आयोजन की परिकल्पना अटलजी ने ही की थी। भारतवासियों और भारतवंशियों के बीच संयह अनोखा प्रयास अटल जी की विराट सोच का प्रतीक है।