श्रीं कृष्ण मंदिर शकरपुर ने निकाली कलश यात्रा


नई दिल्ली, कृष्ण मंदिर शकरपुर सनातन धर्मसभा पंजी के तत्वाधान में आज कृष्ण मंदिर के 46 वे स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित रामकथा ज्ञान यज्ञ के अवसर पर शकरपुर में कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में सैकड़ो महिलाएं अपने शीश पर कलश लेकर तथा स्थानीय भक्तगण, कार्यकारिणी के सदस्य शामिल हुए। कलश यात्रा के साथ कथा व्यास त्रिभुवन जी महाराज काशी वाले रथ पर विराजमान रहे तथा सनातन धर्मसभा के वरिष्ठ उपप्रधान रामेश्वर तिवारी जी ने अपने शीश पर रामायण जी रखकर समस्त क्षेत्र वासियों को रामायण जी का आशीर्वाद दिलाया। इस अवसर पर कृष्ण मंदिर शकरपुर सनातन धर्म सभा की कार्यकारिणी के सदस्य अशोक शर्मा ने कहा कि श्रीकृष्ण मन्दिर लगभग आधी सदी से मन्दिर प्रांगण में जन्माष्टमी, रामनवमीं गोवर्धन आदि त्यौहार पर भव्य आयोजन किए जाते हैं। साथ ही मन्दिर में स्थानीय निवासियों को अपने पारिवारिक आयोजन आदि करने के लिए भवन उपलब्ध कराना तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। यात्रा में पंडित जी गिरधारी लाल गोस्वामी, कार्यकारिणी के प्रधान विजय कुमार शर्मा, वरिष्ठ उप प्रधान रामेश्वर तिवारी, जेपी शर्मा महासचिव श्याम कुमार रेलन, घनेन्द्र, देवेंद्र नेगी, रवि पाराशर, मनोज शाशन, ओम प्रकाश भारद्वाज, मधुसूदन शर्मा, नीमा तिवारी, राधा नेगी आदि उपस्थित रहे।