श्री सनातन धर्म मंदिर भेरा एनक्लेव, बाहरी रिंग रोड में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर श्री सुनील ढींगरा जी ने कीर्तन कर लोगों को निहाल किया । इसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय सिख संगत के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र सिंह गुजराल, श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा के चेयरमैन श्री मनोहर लाल कुमार, नेशनल अकाली दल के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा, श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा के प्रदेश अध्यक्ष भूषण पराशर, राष्ट्रीय सिख संगत के प्रदेश अध्यक्ष इंदरजीत सिंह, श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा पश्चिम विहार के अध्यक्ष के.के. ग्रोवर, यदुवंशीय महासंघ दिल्ली के अध्यक्ष राकेश यादव, गुरुद्वारा गुरु हरकिशन नगर के महामंत्री हरमोहन सिंह चंडोक, लक्ष्मी नारायण मंदिर, गुरु हरकिशन नगर के अध्यक्ष परविंदर पाल चोपड़ा, आर्य समाज भेरा एनक्लेव के अध्यक्ष चंद्रमोहन खन्ना सहित अनेक लोग उपस्थित थे, जिन्हें मंदिर के प्रधान राजकुमार सपरा ने सिरोपा देकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर सरदार दविंदर सिंह गुजराल ने कहा कि "हमारा कर्तव्य है इसी प्रकार मंदिरों में गुरु साहब के इतिहास का प्रचार करें जिससे बच्चों को गुरु साहब की कुर्बानीयों के बारे में पता लगे ।"
इस अवसर पर श्री मनोहर लाल कुमार ने कहा "हमें इतिहास को नहीं भूलना चाहिए अगर गुरु साहब हिंदुओं की रक्षा के लिए ना लड़ते तो आज इतिहास और कुछ ही होता हमें भी समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम करना चाहिए जिसने समाज को गुरु साहब की कुर्बानियां के बारे में पता लगे ।"
नेशनल अकाली दल के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने कहा "जिस प्रकार मंदिर में श्री गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश उत्सव मनाया जा रहा है वह एक सराहनीय कदम है, उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से श्री गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी गुरपूर्व मनाना चाहिए, बच्चों को जरूर इतिहास की जानकारी देनी चाहिए ।"
श्री राजकुमार सपरा ने सभी को गुरु साहब के इतिहास की जानकारी दी और बताया कि किस प्रकार श्री गुरु तेग बहादुर जी ने हिंदुओं की रक्षा के लिए कुर्बानी दी और कैसे-कैसे छोटे साहबजादे को शहीद किया गया ।
अंत में श्री सनातन धर्म मंदिर भेरा एनक्लेव के अध्यक्ष राजकुमार सपरा, उपाध्यक्ष सुधीर सभरवाल, राजिंदर गुलाटी, महामंत्री रवि कुमार, कोषाध्यक्ष प्रवीण गेंदा एवं समस्त कार्यकारणी नें कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी के सहयोग के लिया धन्यवाद दिया ।